scriptRajasthan News: तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़, गाड़ी को मारी टक्कर; की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अधिकारी घायल  | Encounter between smugglers and narcotics team 3 officers injured | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News: तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़, गाड़ी को मारी टक्कर; की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अधिकारी घायल 

Udaipur News: टीम ने एक तस्कर को दबोच लिया है, जिसके कब्जे से 346 किलो डोडा-चूरा बरामद किया।

उदयपुरDec 29, 2024 / 08:19 am

Alfiya Khan

udaipur crime
उदयपुर/ चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच की टीम ने शनिवार तड़के चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाईवे पर स्थित मंगलवाड़ टोल प्लाजा पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान तस्करों ने नारकोटिक्स की गाड़ी को टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए भागे। टीम ने एक तस्कर को दबोच लिया है, जिसके कब्जे से 346 किलो डोडा-चूरा बरामद किया। 
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के 16 नबर बूथ पर वारदात हुई। तस्करों ने टीम की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद फायरिंग कर भागने की कोशिश की। टीम ने एक तस्कर को दबोच लिया। मुठभेड़ में सीबीएन नीमच टीम के तीन अधिकारी घायल हो गए।
टीम ने तस्करों की गाड़ी से 346 किलो डोडा-चूरा बरामद किया, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है। टीम ने तस्करों की गाड़ी और डोडा-चूरा जब्त किया। टक्कर से नारकोटिक्स टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एक अधिकारी कांच से टकराए, जिससे सिर पर चोट आई। वहीं, चालक के भी सीने में चोटें आईं। तीनों घायलों को मंगलवाड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज करवाया।

टीम ने टोल पर की थी घेराबंदी

सूचना थी कि मंगलवाड़ टोल से तस्करों की गाड़ी गुजरने वाली है। इस पर टीम ने टोल के दोनों छोर पर घेराबंदी की। तस्करों की गाड़ी टोल लेन में घुसी तो टीम ने आगे गाड़ी लगाकर रास्ता रोका। तस्करों ने सामने आई गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने लगे।
यह भी पढ़ें

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर सांड ने 2 साल की बालिका को रौंदा, मौत; परिजन शव फेंककर चले गए

नशे की खेप बाड़मेर ले जा रहे थे

गाड़ी की तलाशी में 17 बैग में भरकर 345 किलो 940 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि तस्कर इस खेप को बाड़मेर ले जा रहे थे। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तस्करों की गाड़ी व डोडा-चूरा चित्तौड़गढ़ स्थित सीबीएन ऑफिस में रखा है।

सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नबर से जांच

घटना के बाद अब पुलिस तस्करों की गुजरात नंबर की गाड़ी के आधार पर जानकारी जुटा रही है। मौके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तस्करों और टीम के बीच मुठभेड़ दिख रही है।

तस्करों की फायरिंग में एक अधिकारी घायल

एक तस्कर ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। गोली एक अधिकारी के पांव को लगती हुई निकली, जिससे वह घायल हो गए। वहीं, टीम ने दूसरे तस्कर बाड़मेर निवासी दौलतराम जाट को गिरफ्तार कर लिया जबकि, दूसरा तस्कर जुंजाराम फायरिंग कर फरार हो गया।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़, गाड़ी को मारी टक्कर; की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अधिकारी घायल 

ट्रेंडिंग वीडियो