scriptमानसून भले ही मेहरबान ना हुआ हो, लेकिन सुहाने मौसम में पर्यटकों ने खूब की लेकसिटी की सैर | Tourists In Udaipur, Monsoon Season, Udaipur Tourism | Patrika News
उदयपुर

मानसून भले ही मेहरबान ना हुआ हो, लेकिन सुहाने मौसम में पर्यटकों ने खूब की लेकसिटी की सैर

जुलाई में आए 57 हजार से अधिक पर्यटक, वीकेंड्स पर अब भी पैक रहते हैं होटल्स, रिसॉर्ट

उदयपुरAug 14, 2021 / 01:53 pm

madhulika singh

tourists

tourists

उदयपुर. मानसून भले ही लेकसिटी पर अब तक इतना मेहरबान नहीं हुआ हो, लेकिन थोड़ी बारिश ने भी शहर की कुदरती खूबसूरती बढ़ा दी है। मानसून में सुहाने मौसम का मजा लेने लेकसिटी में पर्यटक खिंचे चले आए। पर्यटकों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पर्यटकों की संख्या पिछले जून माह से जुलाई माह में अधिक रही। जून में जहां 10 हजार से अधिक पर्यटक ही पहुंचे थे, वहीं जुलाई माह में ये संख्या बढकऱ 57 हजार से अधिक रही।
47 हजार पर्यटक अधिक

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर में जुलाई माह में 57, 595 पर्यटक पहुंचे, वहीं जून में 10,490 पर्यटक ही पहुंचे थे। लगभग 47 हजार पर्यटक पिछले बार के मुकाबले अधिक आए हैं। वहीं, पिछले चार महीनों में ये पर्यटक संख्या सबसे अधिक रही है। इसका एक कारण कोरोना महामारी के केसेस में कमी आना और वैक्सीनेशन हो जाना है। वीकेंड्स पर पर्यटकों की भीड़ शहर के पर्यटन स्थलों पर देखी जा सकती है। होटल्स व रिसॉर्ट भी पैक रहते हैं। वहीं, अगस्त में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।
tourist_flow.jpg
विदेशियों का अब भी टोटा

विदेशी पर्यटकों की बात की जाए तो विदेशी उड़ानें अब तक शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में विदेशी पर्यटक भी अधिक संख्या में लेकसिटी नहीं आ पा रहे हैं। जून माह की बात की जाए तो 46 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे वहीं, जुलाई में 174 विदेशी पर्यटक पहुंचे। अब तक केवल मार्च माह में ही सबसे अधिक 449 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे।
इस वर्ष अब तक आए पर्यटक

माह – देशी – विदेशी

जुलाई – 57595 – 174

जून – 10490 – 46

मई – 0 – 22

अप्रेल – 35608 – 163
मार्च – 50687-449

फरवरी – 75890 – 341

जनवरी – 85495 – 298

Hindi News / Udaipur / मानसून भले ही मेहरबान ना हुआ हो, लेकिन सुहाने मौसम में पर्यटकों ने खूब की लेकसिटी की सैर

ट्रेंडिंग वीडियो