25 सालों में 10वीं बार छलका बांध
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जगदीश डांगी ने बताया कि 25 वर्षों में यह बांध 10वीं बार ओवरफ्लो होकर छलका है। पिछले साल यह बांध जुलाई माह में ओवरफ्लो हुआ था।
चित्तौड़ के लोग भी कर रहे थे बेसब्री से इंतजार
वल्लभनगर बांध की रपट चलने के बाद बांध का पानी बेड़च नदी से मोरजई, बड़गांव बांध में जाता है। बड़गांव के भरने से चित्तौड़गढ़ जिले के कई गांवों को नहरों द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है। बड़गांव बांध भर जाने के बाद इसका पानी बेड़च नदी से बनास नदी में जाता है। जो भीलवाड़ा के पास जाकर बनास में मिलता है। बड़गांव मोरजाई बांध का फैलाव उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में है, लेकिन इसका नियंत्रण चित्तौड़ जिले के अधीन आता है।