scriptvideo : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा : पहली बार राजस्थानी भाषा में आए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को चौंकाया | Third Grade Teacher Recruitment Exam, REET 2023, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा : पहली बार राजस्थानी भाषा में आए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को चौंकाया

दूसरे दिन 94.7 प्रतिशत रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति, पहली पारी में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ा, सुबह से शाम तक नेटबंदी, परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

उदयपुरFeb 27, 2023 / 11:39 pm

madhulika singh

exam.jpg
राजस्थानी कहाणीकार रै तौर पर किणरी पिछांण नीं है?, कुणसा रचनाकार कवि रै साथै-साथै आछा गद्यकार भी हा?, किण संप्रदाय रा अनुयायी उभाणै पगां अंगारो माथै निरत करया करै? कुछ ऐसे प्रश्न अभ्यर्थियों के सामने आए तब वे चौंक गए। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षा में प्रश्न राजस्थानी भाषा में पूछे गए। ये प्रश्न तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए। रविवार को लेवल 2 की दो पारियों में परीक्षा हुई। इसके तहत परीक्षार्थियों का जमावड़ा सुबह से ही केंद्रों के बाहर लग गया। परीक्षा को देखते हुए सुबह से शाम तक नेटबंदी भी की गई। इधर, सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। जांच के दौरान पहली पारी में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया। वहीं, दूसरी पारी पूर्ण होने के साथ ही शहर में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के बाद घर लौटने के लिए रोडवेज और रेलवे स्टेशन के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।
राजस्थानी भाषा के प्रश्नों को कुछ ने बताया अच्छी पहल, कुछ ने कहा हिंदी अनुवाद भी देते

कई अभ्यर्थियों ने राजस्थानी भाषा में प्रश्न पूछने को अच्छी पहल बताया तो किसी ने यह कहा कि राजस्थानी के साथ उसका हिंदी या अंग्रेजी अनुवाद भी दिया जाना था, जिससे अगर कोई अभ्यर्थी राजस्थानी भाषा नहीं जानता है तो वह अंग्रेजी या हिंदी का अनुवाद से उसे समझ पाते। विशेषज्ञ संजय लूणावत ने बताया कि तृतीय श्रेणी परीक्षा की दोनों पारियों के प्रश्न पत्रों में क्रमशः पहला पेपर सामाजिक विज्ञान व दूसरा पेपर हिंदी विषय का हुआ। दोनों विषय के पेपरों का स्तर ऋणात्मक अंकन को देखते हुए लगभग सामान्य रहा। जिससे इस परीक्षा की कट ऑफ पूर्व की अपेक्षा कम जाने की संभावना जताई जा रही है। सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि कुछ प्रश्न राजस्थानी भाषा में भी पूछे गए। स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए ये सुखद रहा। इसके अलावा मेवाड़ से भी कई प्रश्न आए।
94.7 प्रतिशत रही उपस्थिति

परीक्षा में दोनों पारियों में 55 हजार 96 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 52 हजार 205 ने उपस्थिति दर्ज कराई। पहली पारी सुबह 9.30 से 12 बजे तक 113 केंद्रों पर हुई। इसमें करीब 94.74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दी। वहीं, दूसरी पारी में 72 केंद्रों दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा हुई, इसमें 94.77 प्रतिशत उपस्थिति रही। दोनों पारियों में कुल 94.7 प्रतिशत उपस्थिति रही।
नेट बंदी के कारण पर्यटकों को भी परेशानी

होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि नेटबंदी के कारण बाहर से आने वाले पर्यटकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ पर्यटकों को शहर में प्रवेश होते ही पता चला कि नेट बंद है। इस कारण उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करने में परेशानी हुई एवं इसके साथ ही उन्हें निर्धारित स्थानों पर पहुंचने में गूगल लोकेशन की सहायता ना मिलने के कारण कई परेशानी उठाई। बाजार में भी खरीदारी करने एवं अन्य कई जगह ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से काफी दिक्कतें हुई।
परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था

उदयपुर संभाग के सर्व समाज की ओर से रीट परीक्षार्थियों के लिए 24 व 25 फरवरी को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था मीराबाई कम्युनिटी हॉल उदियापोल में की गई। डॉ. नारायण मईडा घाटोल ने बताया कि दोनों दिन 900 से ज्यादा परीक्षार्थी ठहरे। इस मुहिम में कई परीक्षार्थियों ने स्वयं सेवक बनकर व्यवस्था में मदद की।इस व्यवस्था में संजय बरोड़ , मनीष कटारा, मनोज पांडोर, सुनील डिंडोर, डॉ. विजय, घाटोल , कुशलगढ़ के कर्मचारियों का सहयोग रहा।
इतनी रही अभ्यर्थियों की संख्या –

पहली पारी – कुल अभ्यर्थी- 32112

उपस्थित – 30423

अनुपस्थित – 1689

उपस्थिति प्रतिशत – 94.74

————

दूसरी पारी – कुल अभ्यर्थी – 22984
उपस्थित – 21782

अनुपस्थित – 1202

उपस्थिति प्रतिशत – 94.77

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8io6r1

Hindi News / Udaipur / video : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा : पहली बार राजस्थानी भाषा में आए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को चौंकाया

ट्रेंडिंग वीडियो