scriptस्कूल भवन जर्जर, दीवारों से रिस रहा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने की तालाबंदी | Patrika News
उदयपुर

स्कूल भवन जर्जर, दीवारों से रिस रहा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

पंचायत समिति के गांव में जर्जर स्कूल भवन को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए तालाबंदी कर दी।

उदयपुरAug 29, 2024 / 01:51 am

surendra rao

उदयपुर जिले के सराड़ा क्षेत्र में जर्जर भवन को लेकर तालाबंदी करते ग्रामीण।

उदयपुर .सराडा पंचायत समिति के गांव में जर्जर स्कूल भवन को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए तालाबंदी कर दी। यह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का भवन 70 साल पुराना है। स्कूल भवन की दीवारें मिट्टी की बनी हुई हैं। बारिश के दौरान पीछे की पहाड़ी से लगातार पानी आने से दीवारें कमजोर हो गई है। यह जर्जर स्कूल कभी भी गिर सकता है। बारिश के दिनों में अभिभावक बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके है कि दो दिन से स्कूल में छुट्टी करनी पड़ रही है। बुधवार को आखिरकार अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। कहना है कि ताला तब तक नहीं खुलेगा जब तक भवन नया बनाने का बजट पारित नहीं हो जाता है।
बताया कि हर साल बारिश के दिनों में कक्षा-कक्षों की मिट्टी की दीवारों से पानी का रिसाव होता रहता है। अभी दीवारों व छतों से पानी गिर रहा है। बच्चे सहमे हुए है कि कहीं भवन गिर नहीं जाए। समाजसेवी पुरुषोत्तम मीणा ने कहा कि जब तक हमारे बच्चों के लिए नए भवन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बच्चों को स्कूल नही भेजेंगे।
इनका कहना है

भवन के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है, वित्तीय स्वीकृति आते ही भवन की मरम्मत करवा दी जाएगी।नाथूलाल बुनकर, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Udaipur / स्कूल भवन जर्जर, दीवारों से रिस रहा बारिश का पानी, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो