शहर में गत सात दिनों का तापमान देखें तो अधिकतम तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, वहीं न्यूनतम पारा 28 डिग्री से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। न दिन में चैन मिल रहा है और ना ही देर रात तक गर्मी से राहत।
दिनांक अधिकतम न्यूनतम 16-5-18 42.2 28.6
17-5-18 42.2 28.0
18-5-18 41.2 29.4
19-5-18 41.9 29.4
20-5-18 41.9 27.5
21-5-18 42.5 27.8
22-5-18 42.2 28.4 READ MORE: PATRIKA EXCLUSIVE: उदयपुर में मन्नत की परसादी के दौरान हो गई लाठी-भाटा जंग, आधा दर्जन लोगों को आई चोटेंइ, इस वजह से हुआ झगड़ा, VIDEO
धरियावद. क्षेत्र में मंगलवार दिनभर गर्म हवाओं एवं लू के थपेडों का कहर जारी रहा दिनभर चली गर्म हवाओं से देर शाम तक राहत नहीं मिल पाई। गर्मी के चलते बाजारों एवं चौराहों पर ग्रामीणों एवं दुपहिया वाहनधारकों की आवाजाही कम रही। वहीं लगातार दूसरे दिन भी पारा 46 डिग्री पर बना रहा। आलोक ऋतु वैधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री एवं न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया।