scriptथप्पड़वार: छात्र संघ अध्यक्ष ने जड़े पार्षद को ताबड़तोड़ थप्पड़ | Student Union President Slapped Councilor In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

थप्पड़वार: छात्र संघ अध्यक्ष ने जड़े पार्षद को ताबड़तोड़ थप्पड़

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गत चार दिन से वार्ड 45 के पार्षद और सुखाड़िया विश्व विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच ‘थप्पड़वार’ चल रही है।

उदयपुरJun 08, 2023 / 12:06 pm

Nupur Sharma

student_union_president_slapped_councilor_in_udaipur_1.jpg

उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गत चार दिन से वार्ड 45 के पार्षद और सुखाड़िया विश्व विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच ‘थप्पड़वार’ चल रही है। तनातनी के दरम्यान बुधवार शाम को अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने आईटीआई चौराहे पर पार्षद संजय भगतानी की कार रोक उसके गालों पर 200 से अधिक थप्पड़ मारे। इस घटना के बाद कुलदीप सिंह ने कहा कि पार्षद ने उसे 20 थप्पड़ मारने की बात कही थी, सिंह ने कहा कि उसने 200 से अधिक थप्पड़ मारकर जवाब दे दिया। इस दौरान पार्षद की कार में भी तोड़फोड़ की गई। हमले के दौरान जान बचाने के लिए पार्षद भागकर प्रतापनगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।


यह भी पढ़ें

जमीन विवाद में 12 लोगों पर केस दर्ज, झगड़े के बीच पति को बचाने आई महिला की मौत

आईटीआई चौराहे पर शाम करीब छह बजे पार्षद संजय भगतानी अपनी कार से पहुंचे, जहां पहले से ही साथियों के साथ मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत ने उसे रोका। कार से बाहर निकालकर पार्षद के गालों पर एक के बाद एक 200 से अधिक चांटे जड़ दिए। वहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। अचानक हुए हमले के दौरान पार्षद अपनी जान बचाकर प्रतापनगर थाने की ओर भागा। यहां उसने कुलदीप सिंह, अक्षत गुर्जर, राज्यवर्धन सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

https://youtu.be/Pa9G_L3CVi8

Hindi News / Udaipur / थप्पड़वार: छात्र संघ अध्यक्ष ने जड़े पार्षद को ताबड़तोड़ थप्पड़

ट्रेंडिंग वीडियो