जमीन विवाद में 12 लोगों पर केस दर्ज, झगड़े के बीच पति को बचाने आई महिला की मौत
आईटीआई चौराहे पर शाम करीब छह बजे पार्षद संजय भगतानी अपनी कार से पहुंचे, जहां पहले से ही साथियों के साथ मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत ने उसे रोका। कार से बाहर निकालकर पार्षद के गालों पर एक के बाद एक 200 से अधिक चांटे जड़ दिए। वहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। अचानक हुए हमले के दौरान पार्षद अपनी जान बचाकर प्रतापनगर थाने की ओर भागा। यहां उसने कुलदीप सिंह, अक्षत गुर्जर, राज्यवर्धन सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया।