2. सौ फीट रोड पर 2009 में मर्यादानगर को यूआईटी ने अनुमोदित कर दिया लेकिन आज तक वहां पीने के पानी का प्रबंध नहीं किया गया है। वहां लोग परेशान हो रहे है लेकिन न तो पाइप लाइन बिछाई न किसी अन्य तरह से पानी पहुंचाया है।
3. रामपुरा क्षेत्र में यूआईटी की सीमा में बड़ी संख्या में मकान बन गए है लेकिन वहां भी पीने का पानी नहीं पहुंचा सके है। वहां अन्य कई आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिली है।
लोग बोले सब पता है यूआईटी को
लोगों का कहना है कि यूआईटी को सब पता है लेकिन वे तो नई योजनाएं अनुमोदित करते है पुरानी की सुविधा को भूल जाते है। यूआईटी को कई बार लिखित में पानी की समस्या के लिए अवगत करा दिया गया लेकिन सुनवाई नहीं होती है।