scriptकल्ली बाई की गादी संभालेंगी जोधपुर की सरोज | Saroj of Jodhpur will take over the throne of Kalli Bai | Patrika News
उदयपुर

कल्ली बाई की गादी संभालेंगी जोधपुर की सरोज

Trans Gender News : उदयपुर में कामकाज देखेंगी भंवरी बाई और पायल बाई, किन्नर कल्ली बाई के 12वें की रस्म, कलक्टर ने लिया भाग, मुख्यधारा से जुडने की अपील
 

उदयपुरJun 10, 2023 / 01:58 am

Rudresh Sharma

kinnar01.jpg

किन्नर समाज के कार्यक्रम में कलक्टर को स्मृति चिह्न देती समाज की प्रतिनिधि

उदयपुर. उदयपुर में किन्नर समाज की गादीपति कल्लीबाई के निधन के बाद शुक्रवार को 12वें की रस्म का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान किन्नर परंपरा के अनुसार कल्ली बाई की गादी जोधपुर की सरोज को सौंपी गई, वहीं उदयपुर का कामकाज भंवरी बाई और पायल बाई संभालेंगी।
आयोजन में विभिन्न जगहों से किन्नर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने भी शिरकत की। मीणा ने किन्नर समाज से मुख्यधारा से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सरकार थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोडने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही मतदान का अधिकार दिलाने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाया जाएगा।आयोजन में किन्नर समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कल्लीबाई की जगह जोधपुर की गादीपति सरोज किन्नर गादी संभालेंगी। गादीपति किन्नर सरोज ने बताया कि जरूरत पडने पर किन्नर समाज सरकारी मदद भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में भंवरी बाई और पायल बाई कल्ली बाई कार्य संभालेगी। वे समय समय पर जोधपुर से यहां आकर देखरेख करेंगी।

Hindi News / Udaipur / कल्ली बाई की गादी संभालेंगी जोधपुर की सरोज

ट्रेंडिंग वीडियो