scriptदौडकऱ किया स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियों को नमन | Run saluted the freedom fighters and revolutionaries | Patrika News
उदयपुर

दौडकऱ किया स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियों को नमन

– आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फ्रीडम रन- फुहारों के बीच दिखा युवा जोश

उदयपुरAug 22, 2021 / 08:52 am

bhuvanesh pandya

सप्ताहांत कफ्र्यू का व्यापारी कर रहे विरोध

सप्ताहांत कफ्र्यू का व्यापारी कर रहे विरोध

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सैनानियों एवं क्रान्तिकारियों के योगदान को युवा पीढ़ी के जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।
ये विचार जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को भारत सरकार के युवा मामले खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र, उदयपुर द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद समारक स्थल पर फ्रीडम रन के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होनें युवाओं को आजादी के क्रान्तिकारियों, स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को जानने एवं उनसे प्रेरणा लेकर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाकर इस कार्यक्रम को जन मानस के बीच में जन आंदोलन के रूप में चलाने की बात कही। अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने की। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश के 744 जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत
फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हमारा कर्तव्य है कि आजादी के आंदोलन को जीवन में चिरस्थाई बनाकर हम सभी राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें। विशिष्ट अतिथि उप महापौर थे।
शहीदों को नमन
अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। युवाओं को जिला कलक्टर देवड़ा ने शपथ दिलाकर फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । फ्र ीडम रन शहीद स्मारक स्थल से शुरू होकर देश भक्ति गानों व नारों के साथ गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी स्टेच्यू सर्किल पहुंच कर सम्पन्न हुई। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया, श्याम सिंह राजपुरोहित राज्य निदेशक (ओएसडी), जिला खेल अधिकारी शकील अहमद, सी.ओ. स्काउट सुरेन्द्र पाण्डे, हॉकी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह झाला, एन.सी.सी. से प्रेमशंकर श्रीमाली, एन.एस.एस. प्रभारी भूरीलाल मीणा सहित कई गणमान्य शामिल हुए।

Hindi News / Udaipur / दौडकऱ किया स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियों को नमन

ट्रेंडिंग वीडियो