बड़ी अड़चन ट्रंक लाइनों का नहीं बिछना
परियोजना की गति में ट्रंक लाइनों की अड़चन है क्योंकि जब तक यह नहीं बिछेगी, आगे का कार्य नहीं होगा। आयड़ के प्रथम चरण में जो एनिकट बन रहे हैं। करीब १३९ नालों को दोनों छोर पर १७०० मीटर की ट्रंक लाइन में डालना है। यह काम धीमा चल रहा है जिससे बाकी के काम में देरी होना तय है। ऐसे में पाथ-वे के बारे में भी नहीं सोचा जा सकता।
कार्य तो एग्रीमेंट के अनुसार ही होगा लेकिन जो रफ्तार होनी चाहिए, वह नहीं है। इसके लिए जिला कलक्टर को मॉनिटरिंग के लिए कहा है ताकि समय पर कार्य हो सके।
सवाल – रफ्तार नहीं है तो जिम्मेदार लोगों ने क्या किया? कलक्टर ने बैठक ली लेकिन सतत निगरानी नहीं रखी तो कलक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी। शहरवासियों को जो सपना दिखाया गया है, उसे स्वयं आपने अपना प्रमुख एजेंडा बताया तो अब इसमें देरी बर्दाश्त कैसे?
आयड़ सौन्दर्यन के लिए जिस तरह से ट्रंक लाइन का काम हो रहा है, उससे तो लग रहा है कि सालों लग जाएंगे। आरयूआईडीपी को दो साल में आयड़ किनारे कुल १८ किलोमीटर ट्रंक लाइन बिछाने का जो काम दिया है, उसकी फाइल मैंने मंगवाई है ताकि उन्हें पाबंद कर सके।
सवाल- अब फाइल मंगवाई है तो इससे पहले नींद क्यों नहीं खुली। कई समीक्षा बैठकों में तो आप स्वयं मौजूद रहे। जब गृहमंत्री शहर मेें होते हैं तब क्यों नहीं आयड़ को लेकर कोई विशेष बैठक प्लान की। जब स्वयं धीमे कार्य से परेशान हैं तो फिर जनता का क्या?