scriptरेपिड एंटीजन टेस्ट: शहर में मिले सवाधिक कोरोना 1.02 फीसदी संक्रमित, जिले की संक्रमण दर 0.38 | Rapid Antigen Test: Most corona found in the city 1.02 percent infecte | Patrika News
उदयपुर

रेपिड एंटीजन टेस्ट: शहर में मिले सवाधिक कोरोना 1.02 फीसदी संक्रमित, जिले की संक्रमण दर 0.38

– 251 लोग मिले संक्रमित

उदयपुरAug 05, 2021 / 08:08 am

bhuvanesh pandya

rapid antigen test

rapid antigen test

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर से लेकर गांव तक अब ऐसे क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग रेपिड एंटीजन टेस्ट भी करवा रहा है, जहां चंद दिनों के अन्तराल में लगातार संक्रमित मिलते जा रहे हैं। खास बात ये है कि अब तक हुए टेस्ट में सर्वाधिक 57 लोग शहर में संक्रमित सामने आए हैं। इनकी गणना आरटीपीसीआर टेस्ट से अलग की जा रही है। इस टेस्ट में 30 से 45 मिनट में पॉजिटिव या नेगेटिव होने का परिणाम सामने आ जाता है। जिले की संक्रमण दर 0.38 हैं, जबकि शहर की दर इससे अधिक यानी 1.02 है।
——

ब्लॉकवार स्थिति – 30 जुलाई तक

ब्लॉक- कुल टेस्ट- कुल पॉजिटिव- प्रतिशत

बडग़ांव- 5826-23-0.39

भींडर- 5201-26-0.50

गिर्वा- 12730-36-0.28

गोगुन्दा- 2922- 8-0.27

खेरवाड़ा- 3202-3-0.09

कोटड़ा- 2866- 5- 0.17
झाड़ोल- 4933-7-0.14

मावली- 4907-8-0.16

लसाडिय़ा- 3945-3-0.08

ऋषभदेव- 1869-5-0.27

सराड़ा- 5572-55-0.99

सलूम्बर- 5718- 15- 0.26

शहर- 5597- 57- 1.02

——

शहर सर्वाधिक- 1.02 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ जिले में सबसे ऊपर हैं। लसाडिय़ा सबसे कम- 0.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ सबसे नीचे
——

जिले में अब तक 65288 रेपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक गिर्वा ब्लाक 1 लाख 27 हजार 30 और सबसे कम गोगुन्दा में 2922 टेस्ट हुए हैं।

Hindi News / Udaipur / रेपिड एंटीजन टेस्ट: शहर में मिले सवाधिक कोरोना 1.02 फीसदी संक्रमित, जिले की संक्रमण दर 0.38

ट्रेंडिंग वीडियो