scriptरक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी | Rakshabandhan 2021, Rakhi Will Celebrate On 22nd AUG. Udaipur | Patrika News
उदयपुर

रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी

22 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व, शहर में सजी राखियों की स्टॉल्स

उदयपुरAug 07, 2021 / 04:20 pm

madhulika singh

,

रतलाम में सजा रक्षाबंधन का बाजार। देखें बच्चों के लिए आईं विशेष राखी।

उदयपुर. भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को यह पर्व मनाया जाता है। लेकिन, इस साल सावन पूर्णिमा दो होंगी। दरअसल, 21 को प्रदोष काल में पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रहा है। इसलिए शाम के समय पूर्णिमा तिथि होने से 21 तारीख को भी सावन पूर्णिमा से संबंधित कई शुभ कार्य करना उचित होगा। जबकि 22 अगस्त 2021 को सुबह से ही पूर्णिमा तिथि होने से उदया तिथि के नियम के अनुसार 22 अगस्त को ही पूर्णिमा तिथि का मान होगा और रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाना ही शास्त्र सम्मत है।
पंडित जगदीश दिवाकर के अनुसार, रक्षाबंधन पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है, क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित है। इस बार राखी पर भद्रा नहीं है, भद्रा काल 23 अगस्त सुबह 05.34 से 06.12 तक होगा और 22 अगस्त को पूरे दिन राखी बंधेगी जा सकेगी। भद्रा के बारे में कहा जाता है कि रावण ने भद्रा मुहूर्त में ही बहन से राखी बंधवा ली थी। एक साल बाद ही उसके कुल समेत सबका विनाश हो गया। शास्त्रों के अनुसार भद्रा शनि देव की बहन है। जिन्हें ब्रह्मा जी से शाप मिला था कि जो भी इस मुहूर्त में शुभ कार्य करेगा, वह अशुभ माना जाएगा।

रक्षा बंधन तिथि – 22 अगस्त, रविवार
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 21 अगस्त, शाम 03.45 मिनट

पूर्णिमा तिथि समापन – 22 अगस्त, शाम 05.58 मिनट
शुभ मुहूर्त – सुबह 05.50 मिनट से शाम 06.03 मिनट
रक्षा बंधन की समयावधि – 12 घंटे 11 मिनट
रक्षा बंधन के लिए दोपहर में समय – 01.44 से 04.23 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.04 से 12.58 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 09.34 से 11.07 तक
ब्रह्म मुहूर्त – 04.33 से 05. 21 तक
भद्रा काल – 23 अगस्त, सुबह 05.34 से 06.12 तक

Hindi News / Udaipur / रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी

ट्रेंडिंग वीडियो