scriptराजसमन्द कलक्टर ने सुविवि कुलपति को सौंपा 15 एकड जमीन का पट्टा | Rajsamand Collector handed over the lease of 15 acres of land to the V | Patrika News
उदयपुर

राजसमन्द कलक्टर ने सुविवि कुलपति को सौंपा 15 एकड जमीन का पट्टा

– एक्सीलेंसी सेंटर के लिए मिली भूमि

उदयपुरAug 07, 2021 / 07:47 am

bhuvanesh pandya

राजसमन्द कलक्टर ने सुविवि कुलपति को सौंपा 15 एकड जमीन का पट्टा

राजसमन्द कलक्टर ने सुविवि कुलपति को सौंपा 15 एकड जमीन का पट्टा

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि को राजसमन्द के डाबियो का गुड़ा, तहसील देलवाड़ा में सरकार ने 15 एकड़ भूमि आवंटित की है। राजसमन्द जिला कलक्टर अरविन्दकुमार पोसवाल ने विवि के कुलपति प्रो. अमेरिकासिंह को शुक्रवार को भूमि का पट्टा सौंप दिया। प्रो सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी नाथद्वारा के प्रस्ताव के अनुसार राजस्व गांव डाबियों का गुड़ा, तहसील देलवाड़ा में यह भूमि आवंटित की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से इस पर एक्सीलेंसी सेंटर स्थापित किया जाएगा। प्रो. सिंह लम्बे समय से इस भूमि के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि आराजी नम्बर 515 रकबा, 8.06 बीघा व आराजी नम्बर 539 रकबा 19.6 बीघा में से प्रस्तावित 15.14 बीघा कुल किता 2, रकबा 27.12 बीघा भूमि में से प्रस्तावित 24 बीघा यानी 15 एकड भूमि का पट्टा दिया गया है। सरकार भू राजस्व के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं व सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माण के लिए अनाधिवासित राजकीय कृषि भूमि का आवंटन करती है। नियम 1963 व भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 के तहत यह भूमि दी गई है।
——-
श्रीनाथ जी सेंटर फॉर एक्सीलेंसी के लिए इस भूमि पर 23 अगस्त को शिलान्यास होगा। कुलपति सिंह ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनों मोड पर होगा। इसमें देश परदेश की कई हस्तियां शिरकत करेगी। साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मंदिर मंदिरों के ट्रस्टी, श्रीनाथ मंदिर के मुख्य ट्रस्टी व संभाग के कई भामाशाह, जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Hindi News / Udaipur / राजसमन्द कलक्टर ने सुविवि कुलपति को सौंपा 15 एकड जमीन का पट्टा

ट्रेंडिंग वीडियो