—– राजस्थान इनोवेशन विजन वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित: – राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को राजीव 2021 के तहत राजस्थान इनोवेशन विजन वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न एप्स व पोर्टल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली राजस्थान में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए नवाचार एवं आम आदमी को इसके लाभों के संबंध में चर्चा की। उदयपुर में विडियो कांफ्रें सिंग कक्ष में प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा भी अधिकारियों के साथ जुड़े व सहभागिता निभाई। इस अवसर पर स्टार्टअप. ओया इनफ ोरमेशन टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड को टेक्नो फंड के रूप में 15 लाख रूपये का चेक मंत्री बामनिया एवं जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा द्वारा प्रदान किया गया। बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप प्रदेश में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से आमजन को लाभांवित करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर रही है। स्टार्टअप को दिया जा रहा टेक्नो फं ड इसी प्रकार का प्रोत्साहन है। डीडीआईटी अग्रवाल ने बताया कि इस स्टार्टअप द्वारा इलेक्ट्रीक व्हिकल्स के लिए चार्जिंग एण्ड बिलिंग मैनेजमैंट सिस्टम बनाया गया है।
—– ऐसे हुए अन्य आयोजन
– महिला कांग्रेस के द्वारा महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजमा मेवाफ रोश के सान्निध्य में पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा पंचोली, जिला उपाध्यक्ष पार्षद रेखा डांगी, उपाध्यक्ष कंचन कुंवर राठौड़, उपाध्यक्ष हिना कहां सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
– उमरड़ा ग्राम पंचायत के मैदान में उदयपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरमान जैन, अजय, जिला उपाध्यक्ष बबलू टाँक, उमरड़ा सरपंच हीरालाल मीणा, शिव लाल गुर्जर, प्रभुलाल, गणपत एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
– पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन डेयरी साइंस कॉलेज में किया गया । पूर्व विधायक सज्जन कटारा के मुख्य आतिथ्य एवम डीन प्रोफेसर एन के जैन एवम पार्षद प्रमोद मेनारिया के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन हुआ। इसमें 77 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशन डांगी सहित कई छात्र नेता मौजूद थे।
– सहवृत पार्षद रविंद्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि राजीव गांधी जयन्ती पर व इन्दिरा रसोई योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्षदों का एक दल मदन सिंह बाबरवाल के नेतृत्व में इन्दिरा रसोई पहुंचा। यहां 101 लोगों को नि:शुल्क भोजन करवा कर वर्षगांठ मनाई।
– ग्राम पंचायत मनवा खेड़ा में वैक्सिनेशन का शिविर आयोजित कर 180 लोगों को टीके लगाये गये। सरपंच किशनलाल गमेती उपसरपंच शंभुलाल डांगी, किसान नेता विष्णु पटेल सहित कई गणमान्य मौजूद थे। – राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज जी श्रीमालीए राजस्थान इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सतीश जी व्यासए राजस्थान इंटक के कोषाध्यक्ष ख्याली लाल जी मालवीय, यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नारायण जी गुर्जरएमहिला इंटक की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंदा जी सुहालका औरमार्बल यूनियन के अध्यक्ष खुसवेंदर जी कुमावत उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के दिलीप जी जाट ने राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
.भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव जी गांधी की प्रतिमा पर किया दुग्धाभिषेक उदयपुर । आधुनकि भारत के निर्माता स्व. श्री राजीव जी गांधी की जन्म जयंति के अवसर पर अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड की की तरफ से रानीरोड स्थित राजीव गांधी उद्यान में राजीव जी प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजली आयोजन किया गया।
…………. उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 77 वी जयंती श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी’ उदयपुरए20 अगस्त। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस के पंचवटी स्थित कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 77 वा जन्म दिवस सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया और सभी उपस्थित कांग्रेसजन ने पुष्पांजलि अर्पित करके हार्दिक श्रद्धा प्रकट की।
——