scriptराजस्थान से सरकारी तीरथ के लिए 1 लाख सीनियर सिटीजन कतार में, अंतिम तिथि बढ़ा सकते | rajasthan varishtha nagrik pension yojana rajasthan devasthan dep news | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान से सरकारी तीरथ के लिए 1 लाख सीनियर सिटीजन कतार में, अंतिम तिथि बढ़ा सकते

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा, अब लॉटरी से निकाले जाएंगे 20 हजार नाम

उदयपुरJul 11, 2022 / 08:07 am

Mukesh Hingar

राजस्थान से सरकारी तीरथ के लिए 1 लाख सीनियर सिटीजन कतार में, अंतिम तिथि बढ़ा सकते

राजस्थान से सरकारी तीरथ के लिए 1 लाख सीनियर सिटीजन कतार में, अंतिम तिथि बढ़ा सकते

मुकेश हिंगड़

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तारीख रविवार को थी। आवेदन के लिए पोर्टल रात को बंद होने के साढ़े तीन घंटे पहले तक 62,223 आवेदन जमा हो चुके थे, इन आवेदनों में करीब 1 लाख के आसपास यात्री है, क्योंकि एक ही आवेदन में एक से ज्यादा यात्री जैसे पत्नी, सहायक आदि के नाम भी है। इतनी संख्या में सीनियर सिटीजन सरकारी तीरथ करने की कतार में है, अब इनमें से 18000 रेलयात्रा के लिए तो 2000 हवाई यात्रा यानि कुल 20 हजार की लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें इस समय तक रविवार के दिन रात 8.30 बजे तक 3597 जनों ने आवेदन किए है।
देवस्थान विभाग अब प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगा और उसके तहत ही यात्रा का कार्यक्रम तैयार करेगा। इसके अलावा लॉटरी निकालने की प्रक्रिया भी अब आगे पूरी की जाएगी। जिन तीर्थ स्थलों के लिए कम से कम 1000 आवेदन भी नहीं आए, उनकी यात्रा को लेकर क्या योजना रहेगी, यह भी तय किया जाएगा।

हवाई यात्रा 44 हजार की पहली पसंद
पशुपतिनाथ-काठमांडू की हवाई यात्रा के लिए 44568 जनों की पहली पसंद है। इस यात्रा में 2000 जनों को यात्रा करानी है और इसकी लॉटरी निकलने के बाद बाकी यात्रियों को दूसरी व तीसरी प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा।

रेलयात्रा में सबसे ज्यादा रामेश्वर पहली पसंद
रविवार रात साढ़े बजे तक प्राप्त आवेदनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलयात्रा वाले तीर्थ स्थलों में सबसे ज्यादा रामेश्वर पहली पसंद है। रामेश्वरम-मदुरई के लिए 30,441 आवेदन आए। इसी प्रकार जगन्नाथपुरी के लिए 6822, गंगासागर के लिए 5085, तिरूपति के लिए 4388, द्वारकापुरी के लिए 4225 व वैष्णोदेवी के लिए 3384 आवेदन आए। सबसे कम बिहार शरीफ के लिए 69, वेलनकाली के लिए 210 तथा सम्मेदशिखर के लिए 539 आवेदन आए।

कई लोग नेटबंदी के कारण नहीं कर पाए आवेदन
इधर, उदयपुर हत्याकांड के चलते प्रदेश में नेटबंदी रही, जिसके चलते कई आवेदक आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में सरकार आवेदन की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए बढ़ा भी सकती है, लेकिन रविवार रात तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान से सरकारी तीरथ के लिए 1 लाख सीनियर सिटीजन कतार में, अंतिम तिथि बढ़ा सकते

ट्रेंडिंग वीडियो