हवाई यात्रा 44 हजार की पहली पसंद
पशुपतिनाथ-काठमांडू की हवाई यात्रा के लिए 44568 जनों की पहली पसंद है। इस यात्रा में 2000 जनों को यात्रा करानी है और इसकी लॉटरी निकलने के बाद बाकी यात्रियों को दूसरी व तीसरी प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा।
रेलयात्रा में सबसे ज्यादा रामेश्वर पहली पसंद
रविवार रात साढ़े बजे तक प्राप्त आवेदनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलयात्रा वाले तीर्थ स्थलों में सबसे ज्यादा रामेश्वर पहली पसंद है। रामेश्वरम-मदुरई के लिए 30,441 आवेदन आए। इसी प्रकार जगन्नाथपुरी के लिए 6822, गंगासागर के लिए 5085, तिरूपति के लिए 4388, द्वारकापुरी के लिए 4225 व वैष्णोदेवी के लिए 3384 आवेदन आए। सबसे कम बिहार शरीफ के लिए 69, वेलनकाली के लिए 210 तथा सम्मेदशिखर के लिए 539 आवेदन आए।
कई लोग नेटबंदी के कारण नहीं कर पाए आवेदन
इधर, उदयपुर हत्याकांड के चलते प्रदेश में नेटबंदी रही, जिसके चलते कई आवेदक आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में सरकार आवेदन की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए बढ़ा भी सकती है, लेकिन रविवार रात तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।