scriptराजस्थान विधानसभा चुनाव: एक सप्ताह में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं का मेवाड़-वागड़ में डेरा | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव: एक सप्ताह में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं का मेवाड़-वागड़ में डेरा

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान से पहले प्रचार खत्म होने में महज एक सप्ताह बचा है। इस सप्ताह में मेवाड़-वागड़ में कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

उदयपुरNov 17, 2023 / 12:57 pm

Nupur Sharma

jaipur_election_news.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान से पहले प्रचार खत्म होने में महज एक सप्ताह बचा है। इस सप्ताह में मेवाड़-वागड़ में कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी रहेगी। जहां भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम आदित्यनाथ योगी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा आएंगे, वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मौजूदगी रहेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनन्द शर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा का भी आना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें

डॉ. रघु शर्मा और शत्रुघ्न गौतम आमने-सामने, केकड़ी को बनाया जिला, विकास की दौड़ में पिछड़ा शहर

आज सीएम गहलोत आएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को उदयपुर आएंगे। वे सुखाडिय़ा सर्कल से दोपहर 3 बजे बाद रोड शो करेंगे। पंचवटी, चेतक सर्कल, हाथीपोल, देहलीगेट, बापू बाजार होते हुए सूरजपोल पहुंचेंगे। शाम 5 बजे परशुराम चौराहे पर सभा को संबोधित करेंगे।

प्रियंका की आज तीन सभाएं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह 10 बजे सागवाड़ा, 12 बजे चित्तौडग़ढ़ और 1 बजे नाथद्वारा में सभाओं को संबोधित करेंगी। श्रीनाथजी दर्शन के साथ ही कांग्रेस गारंटी पर संवाद करेंगी। सीएम गहलोत, सीपी जोशी साथ होंगे।

सांसद तिवारी भी आज आएंगे
राज्यसभा सांसद एवं उपनेता प्रमोद तिवारी शुक्रवार शाम 7.20 बजे दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगे। शहर कांग्रेस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह जिला कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 7.10 बजे जयपुर जाएंगे।

राहुल गांधी 21 को करेंगे पदायात्रा
21 नवम्बर को राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े मावली में सभाएं करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे सुखाडिय़ा सर्कल से गांधी ग्राउंड तक पदयात्रा और सभा होगी। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम गहलोत मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें

चाचा-भतीजी आमने-सामने, कांग्रेस के बागी ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर

भाजपा में इनके दौरे
– 17 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे डूंगरपुर व गोगुन्दा में सभाएं करेंगी
– 18 नवम्बर को यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मावली व वल्लभनगर में
– 18 को ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा झाड़ोल, खेरवाड़ा व सलूम्बर में
– 22 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डूंगरपुर के सागवाड़ा में सभाएं करेंगे
– 22 या 23 नवम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उदयपुर में रोड शो होगा

https://youtu.be/FP-w1wPmAiE

Hindi News/ Udaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव: एक सप्ताह में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं का मेवाड़-वागड़ में डेरा

ट्रेंडिंग वीडियो