Pre Monsoon Rain, Rain In Udaipur मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में हल्की से तेज बारिश के आसार हैंं । तेज हवा के साथ अंधड़ भी आ सकता है, Weather Forecast
उदयपुर. आषाढ़ के लगते ही सक्रिय हुए
Pre monsoon ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी उदयपुर में रिमझिम का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में हल्की से तेज बारिश के आसार हैंं । तेज हवा के साथ अंधड़ भी आ सकता है। मौसम एवं भूगोलवेत्ता प्रो नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि वायु चक्रवात
cyclone vayu सोमवार रात को गुजरात के सोराष्ट्र काठियावाड़ के तटवर्ती क्षेत्र पर पहुंच कर कमजोर पड़ गया था। यह चक्रवात अवदाब में बदल गया जिसके कारण पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मानसून से पूर्व की वर्षा का दौर शुरू हो गया। गुजरात एवं राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश के अन्य भागों में अगले 48 घण्टों में अच्छी वर्षा होगी
Weather forecast । अवदाब के कारण वागड़, मेवाड़, गोडवाड़, एवं पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर तेज वर्षा होने का अनुमान भी है।
Hindi News / Udaipur / आषाढ़़ ल्रगते ही Pre Monsoon ने ली एंट्री, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 48 घंटे में तेज बारिश की संभावना