इन ट्रेनों का रूट बदलेगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल पर औड़िहार-भटनी रेल खंड पर भटनी-पोकोल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य की वजह से नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से इस खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी, जिसमें इन ट्रेन का मार्ग परिवर्तित होगा।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का गिफ्ट, जयपुर से इंदौर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, अजमेर शताब्दी पर भी आया बड़ा अपडेट
डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन का बदला रूट
गाड़ी संख्या 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन 6 नवंबर को डिब्रूगढ़ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
गुवाहाटी-उदयपुर ट्रेन का रूट बदला
गाड़ी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर ट्रेन 5 नवंबर को गुवाहाटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज-पनीयाहवा-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
उदयपुर-कामाख्या ट्रेन का हुआ रीशेड्यूल
गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या ट्रेन 6 नवंबर को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, यात्रा की डेट बदले तो टिकट कैंसल से अच्छा मॉडिफिकेशन करवाएं