scriptराष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करें | Quickly meet the financial and physical targets of national programs | Patrika News
उदयपुर

राष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करें

– संयुक्त निदेशक चिकित्सा ने की समीक्षा- कोविड एवं नॉन कोविड गतिविधियों पर चर्चा

उदयपुरAug 07, 2021 / 08:04 am

bhuvanesh pandya

राष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करें

राष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करें

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण सहित कई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। अब इन्हें गति देने के साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द से जल्द अर्जित करना है। यह बात आज चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फि कार अली काजी ने मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में संयुक्त निदेशक काजी एवं उपनिदेशक डॉ. पंकज गौड़ ने जिले में कोविड की संभावित लहर की गई तैयारिया एवं नॉन कोविड गतिविधियां की समीक्षा की। कोरोना की तीसरी लहर आए इससे पहले हमें इन पैरामीटर को गती देकर इनमें सुधार लाना है।
सीएचसी स्तर पर कुल बैड क्षमता के अनुरूप ऑक्सीजन बेड, चिन्हित चिकित्सा संस्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, डीजी सेट की उपलब्धता, ऑक्सीजन थैरेपी के लिए प्रोनिंग प्रशिक्षण, आईएलआई ओपीडी का संचालनए सर्वे प्लानिंग, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं एक्टिव व पैसिव सर्विलांस सहित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने राष्ट्रीय योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की। बैठक में आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य, डीपीएम डॉ. जीएस राव, यूपीएम वैभव सरोहा, डीएनओ प्रताप सिंह सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Udaipur / राष्ट्रीय कार्यक्रमों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करें

ट्रेंडिंग वीडियो