Religious Events News : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवों में निकली शोभायात्राएं
जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए आयोजन : मंदिरों में प्रतिमा व कलश की स्थापना, ठाकुरजी एवं हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवों में निकली शोभायात्राएं
उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के बीड़ा गांव में सोमवार को ठाकुरजी एवं हनुमान मंदिर में विधि विधान प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यज्ञ अनुष्ठान के साथ ठाकुरजी मंदिर एवं हनुमान मन्दिर में विधिविधान के साथ ध्वजा, दंड शिखर, कलश, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे मुख्य यजमान प्रकाश गायरी, कार्यक्रम व्यस्थापक शंकरलाल गायरी, गोपीलाल गायरी, देवीलाल गायरी, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वविजयसिंह झाला, देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल गायरी, प्रधान राधा देवी परमार की उपस्थिति में आचार्य पण्डित यज्ञ नारायण शर्मा के सानिध्य में संपन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष निलम राजपुरोहित, सरपंच आशा देवी, मनीष पुरोहित, चंद्रसिंह झाला, लालसिंह राणावत, रोशन गायरी सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।
251 कलशों की निकली भव्य कलश यात्रा
नयागांव. खेरवाडा उपखण्ड के ग्राम पंचायत थाणा में माताजी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तिम दिन सुबह 8 बजे 251 कलश की कलश यात्रा बैण्ड बाजे के धुन पर निकाली गई। कलश यात्रा में भक्त माताजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा माताजी मन्दिर से प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत परिसर में स्थित बावडी पर पहुंची। जहां पर कलश भरने के बाद पुन: कलश यात्रा माताजी मन्दिर पहुंचे। इसके बाद स्थापित देव पूजन, नूतन मूर्तियों का न्यास ध्यान, नूतन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, शिखर स्थापना, ध्वजा दण्ड स्थापना के साथ पूर्णाहूति एवं महाआरती की गई। कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य प्रभाशकंर त्रिवेदी के सान्निध्य में हुए। कमेटी के अध्यक्ष कनवरसिंह व पदमसिंह, जगदीश सिंह, गौतमलाल पटेल, ललित रावल ने बताया कि देवीसिंह पिता रतनसिंह, भरतसिंह पिता रणजीत सिंह, हिम्मतसिंह नवलसिंह, जगदीश सिंह पिता पदमसिंह, मानसिंह परमार के द्वारा प्रतिष्ठा में भरपूर दान दिया गया।
स्वर्ण कलश, ध्वजा परिवर्तन के साथ धर्मराज मन्दिर में प्रतिमा की स्थापना
भटेवर. गांव खोखरवास में ठाकुरजी के मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना, ध्वजा परिवर्तन सहित धर्मराज जी बावजी के मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित किशन लाल आमेटा के नेतृत्व में कानू आमेटा एवं अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन अनुष्ठान संपन्न करवाया गया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ पंच पटेलों द्वारा पूजा अर्चना करके हवन में आहुतियां अर्पित की गई। इसके बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर शिखर पर विशेष पूजा अर्चना करते हुए स्वर्ण कलश की स्थापना की गई। इसी बीच ग्राम वासियों की मौजूदगी में पंच पटेलों द्वारा ठाकुरजी के मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन किया गया। स्वर्ण कलश व ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम के बाद धर्मराज जी बावजी के मंदिर में हवन अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद मंदिर में विधिवत धर्मराज जी बावजी प्रतिमा की स्थापना की गई। इससे पूर्व खोखरवास गांव में गाजे-बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गई।
नागेश्वरी मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन
सेमारी. तहसील के ग्राम पंचायत जाम्बुड़ा में संभाग के मीणा समाज के कलासुआ गौत्र की कुलदेवी नागेश्वरी माता मंदिर के नवनिर्माण को लेकर गातोडज़ी मंदिर परिसर जाम्बुड़ा घाटा में भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्र म का आयोजन समाज के साधु सन्तों तथा मौतबिरों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान मंदिर निर्माण को लेकर कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान विरेन्द्र कलासुआ, राम लाल कलासुआ, रतनलाल कलासुआ, रास्तापाल, घनश्याम रोत, धुवेड धुलेश्वर रोत डेचा सहित कई फलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Hindi News / Udaipur / Religious Events News : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवों में निकली शोभायात्राएं