इसी प्रकार ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के पहले कोरोना से संबंधित अपने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सेनानियों के रूप में चिकित्सा पेशेवरों को सम्मानित करते हुए डाक टिकट का अनावरण किया। डाक टिकट के मुख्य डिजाइन के निचले बाएं हिस्से में अंग्रेजी में नेशनल हीरो अंकित है। इस 18 हजार रियाल (भारतीय मुद्रा में 32 रुपया) मूल्य के डाक टिकट पर 4 लोगों को दिखाया गया है। साथ ही इसमें कोरोना वायरस के इलेक्ट्रो माइक्रोग्राफ आधारित प्रतीकात्मक चित्र शामिल है।
महेश ने भारत सरकार से भी कोरोना पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने की मांग की है।