इधर, पंचायत समिति सदस्य सीपी मेहता ने कृषि विभाग की बीज वितरण प्रणाली में ग्राम सेवकों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाए कि चेहरा देखकर चहेतों को लाभान्वित करने वाले ग्राम सेवकों की मनमानी के बीच गरीब तबके के किसानों को जेब ढीली कर बाजार से बीज खरीदने पड़े। मेहता की ओर से उठाए गए मुद्दे पर कृषि विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी ने ऐसी गड़बडिय़ों से इनकार किया। साथ ही विभाग स्तर पर कार्रवाई की बात कही। प्रतिपक्ष नेता कन्हैयालाल मेहता ने टोडा पंचायत के सलैया गांव में बाबर तालाब के पानी से टापू बने सलैया गांव की ग्रामीणों की व्यथा से सदन का अवगत कराया। panchayat samiti पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुओं में हो रही बीमारी, पशुओं से आम लोगों में होने वाली बीमारियों, पशुओं के टीकाकरण, उपचार एवं निवारण, सदन में सदस्य के बीच रखे।
साधारण सभा में जलदाय विभाग, विद्युत निगम, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर, विकास अधिकारी विशाल सीपा, उपप्रधान निर्मला चौबीसा, प्रतिपक्ष नेता कन्हैया लाल मेहता सहित अन्य पंचायतों के सरपंचों ने उपस्थिति दर्ज कराई।