scriptअफीम नीति में किसान हितों के सभी सुझाव शामिल हो | Opium policy should include all suggestions of farmers' interests | Patrika News
उदयपुर

अफीम नीति में किसान हितों के सभी सुझाव शामिल हो

23 साल पहले कटे पट्टे बहाल हो, किसानों को अफीम तोल केंद्र पर ही अंतिम जांच परिणाम मिले

उदयपुरAug 13, 2021 / 07:03 pm

surendra rao

Opium policy should include all suggestions of farmers' interests

अफीम नीति में किसान हितों के सभी सुझाव शामिल हो

मेनार. (उदयपुर). चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने गत दिवस बुधवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसान हितों से जुड़े सभी सुझावों को शामिल कर राहत पहुंचाने की मांग की है। सांसद जोशी ने बैठक के दौरान अपने सुझाव पत्र में कहा कि अफीम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुझावों का समावेश आगामी अफीम नीति (2021-22) में करने की आवश्यकता हैं। वहीं अफीम खेती में अनियमितताओं में संबधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इससे जुड़े सब लोगों की जांच करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस बैठक में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, धमेन्द्र कुमार कश्यप, उपेन्द्र सिंह रावत के साथ नारकोटिक्स डायरेक्टर, नारकोटिक्स कमीश्नर, सीसीएफ व वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अफीम किसानों की समस्याओं को लेकर पत्रिका ने भी खबर का प्रकाशन कर जनप्रितनिधियों का ध्यान भी आकर्षित किया गया था।

Hindi News / Udaipur / अफीम नीति में किसान हितों के सभी सुझाव शामिल हो

ट्रेंडिंग वीडियो