scriptOnline Shopping Tips : कहीं आप भी तो ऑनलाइन रेटिंग व रिव्यूज के झांसे में नहीं आ रहे ! | Online Shopping Tips : If you also buy goods online by looking at the ratings | Patrika News
उदयपुर

Online Shopping Tips : कहीं आप भी तो ऑनलाइन रेटिंग व रिव्यूज के झांसे में नहीं आ रहे !

Online Shopping Tips : क्या आप ऑनलाइन खरीदारी करने या कोई भी होटल, रेस्तरां में जाने से पहले या किसी भी अन्य वस्तु को खरीदने से पहले उसकी रेटिंग्स और रिव्यूज को देखते हैं।

उदयपुरApr 20, 2023 / 01:27 pm

Nupur Sharma

photo_2023-04-20_13-18-18.jpg
उदयपुर. क्या आप ऑनलाइन खरीदारी करने या कोई भी होटल, रेस्तरां में जाने से पहले या किसी भी अन्य वस्तु को खरीदने से पहले उसकी रेटिंग्स और रिव्यूज को देखते हैं। इसके बाद उन चीजों की खरीद करते हैं तो आपको बता दें कि ये रेटिंग्स और रिव्यूज फेक भी हो सकते हैं।
कई बार कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी रेपो बढ़ाने के लिए फेक रेटिंग्स और गलत रिव्यूज लिखवाती हैं। इससे कंपनियों को तो फाइव स्टार रेटिंग मिल जाती है, लेकिन ग्राहक ठगे जाते हैं।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अरविंद किशोर शाही के अनुसार कई वेबसाइट्स व ऐप्स लोगों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक, ज्वैलरी, कपड़े और अन्य प्रोडक्ट्स पर बंपर डील ऑफर करते हैं। ये साइट्स अक्सर पॉलिश किए गए स्टोरफ्रंट और पॉजीटिव रिव्यू दिखाती हैं जबकि सारे रिव्यूज और कस्टमर रेटिंग फेक होते हैं। हालांकि, जब भी यूजर कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करता है, तो उसे या तो फेक आइटम या फिर कुछ भी डिलीवर नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें

खुशनसीब दम्पति, सरिस्का में तीन बाघिन की साइटिंग हुई

इसके लिए ना तो ऐसी वेबसाइट्स पर और ना उनके रिव्यूज पर भरोसा करें। फेक रिव्यूज पहचानने के लिए फेक स्पॉट और द रिव्यू इंडेक्स जैसी कई साइट्स भी हैं, जो फेक रिव्यू की पहचान करने में मदद करती है।
4 से 5 स्टार रेटिंग्स को 95 से 96% लोग देते तवज्जो
एक सर्वे के अनुसार 95 प्रतिशत लोग फाइव स्टार रेटिंग वाले उत्पाद पर भरोसा करते हैं, जबकि 96.3 प्रतिशत ग्राहक 4 से 5 स्टार वाले उत्पादों पर भरोसा करते हैं। हालांकि, एक बार जब रेटिंग गिरकर तीन स्टार हो जाती है, तो केवल 28.7 प्रतिशत ग्राहकों का कहना है कि वे उत्पाद पर भरोसा करेंगे। तीन स्टार रेटिंग से कम वाले उत्पादों के लिए विश्वास कुछ भी नहीं है। सर्वे में ये भी सामने आया कि 44.9 प्रतिशत लोग रिव्यूज और रेटिंग्स पढ़ना बहुत जरूरी मानते हैं।
यह भी पढ़ें

अलवर में एक पुलिसकर्मी पर 1500 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा


सरकार ने बनाए नए नियम
अब भारत सरकार भी इसके लिए कई नियम-कानून ले आई है। इसके तहत सरकार पैसे देकर पॉजिटिव रिव्यू और फाइव स्टार रेटिंग पर जुर्माना लगाएगी। दूसरी कंपनियों के लिए निगेटिव रिव्यू कराने पर भी कार्रवाई होगी। जानबूझकर ऐसा करने पर 10 से 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा। यह नियम सभी संस्थाओं पर लागू होगा, जो भी वेबसाइट रिव्यू पब्लिश करती हैं, इसलिए ये नए नियम मानना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Udaipur / Online Shopping Tips : कहीं आप भी तो ऑनलाइन रेटिंग व रिव्यूज के झांसे में नहीं आ रहे !

ट्रेंडिंग वीडियो