केस 1 – भानु की जॉब कोरोना महामारी के दौर में चली गई। इसके बाद से वह ऑनलाइन जॉब की तलाश मेँ था। कुछ वेबसाइट्स पर प्राेफाइल बनाया तो उसके बाद से कंपनियों के जॉब्स के मैसेजेज आने लगे। एक मैसेज में अच्छी सैलरी और अच्छी पॉजिशन देखकर उसे स्वीकार कर लिया। लेकिन, उस कंपनी ने पहले कुछ रुपए जमा कराने की शर्त पर ही नौकरी देने की बात कही। ऐसे में अमाउंट जमा कराया फिर एक महीने वर्क फ्रॉम होम बोलकर काम कराया, लेकिन जब सैलरी की बात आई तो काम में कमी निकालकर सैलरी देने से मना कर दिया। केस 2 – कार्तिक कोरोना के दौरान मेट्रो सिटी की जॉब छोड़कर फिर से उदयपुर आ गए। यहां एक नई शुरुआत के लिए सोशल मीडिया पर आने वाले जॉब ऑफर्स को देखकर उस पर एप्लाई कर दिया। कार्तिक का प्रोफाइल देखकर एक कंपनी ने मेल के जरिये संपर
उदयपुर•Jan 31, 2023 / 10:36 pm•
madhulika singh
Hindi News / Udaipur / जॉब चाहिए तो संभलकर ,ऑनलाइन जॉब ऑफर कहीं सेंध ना लगा दे जेब पर