शहर में सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। अपरान्ह करीब 3 से 4 बजे काले बादल भी घिर आए और बारिश की संभावना बनी लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे मानूसनी बारिश का इंतजार और बढ़ गया। इधर, मौसम विभाग जयपुर के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व अन्य संभागों में 26 से 28 जून तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, 29 जून के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। तापमान की बात करें तो शनिवार का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।
इनका कहना है 26 जून को मध्यप्रदेश पर एक परिसंचरण बना है, जो उत्तर-पश्चिम में तेज होकर आगे बढ़े तो एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच उदयपुर, मेवाड़ सहित वागड़ एवं हाड़ौती में मानसून का दूसरा दौर शुरू होने की सम्भावना बनी है। इस बीच उदयपुर सहित मेवाड़ में खंड बरसात शुरू हुई है। शनिवार से पछुआ पवनों का असर भी कम हो गया है। अगले दो-तीन दिनों में पुरवाइयां हवा चलती है तो राजस्थान के बचे हुए जिलों मे मानसून का पहला दौर निश्चित रूप से शुरू होगा।
प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद