सोसायटी एप के बारे दक्ष ने बताया कि यह उन सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो क्लबों, एसोसिएशनों और सामूहिक संस्था के रूप में कार्य करते हैं। किसी अपार्टमेन्ट, कॉम्पलेक्स में रहते हैं। वहां का मैनेजमेंट सभी लोग मिल जुल कर देखते हैं। सामूहिक आयोजनों व मैनेजमेंट में आने वाली सभी परेशानियों को खत्म करने में यह एप पूरी तरह से सक्षम और मददगार है। इसमें सभी सदस्य अपने दिए अधिकारो के हिसाब से संस्था या सोसायटी की सामूहिक आय व खर्च का हिसाब, बैठकें, समस्या या प्रोगाम की जानकारी, सोसायटी से जुडे सभी लोगों और प्रतिष्ठान, कर्मचारियों का रिकॉर्ड, संफ नबर आदि रख सकते हैं। सोसायटी एंड्राइड एप के फायदे दक्ष ने बताया कि सभी सदस्य सोसायटी की मीटिंग, फोटो, वीडियो और अन्य जानकारी पोस्ट कर सकते हैं और अपनी पसन्द, नापसन्द और विचार पोस्ट कर ऑनलाइन डिस्कशन कर सकते हैं। एड बिल पर सोसायटी के अधिकृत व्यक्ति सोसायटी के समस्त बिलों व खर्चों की जानकरी व ब्योरा पोस्ट कर सकते हैं। इससे खर्चों में पारदर्शिता आएगी, विवाद खत्म होंगे। एड रिसिप्ट सेक्शन में सोसायटी के अधिकृत व्यक्ति समस्त आय-विवरण सहित पोस्ट कर सकते हैं और भुगतान करने वाले को हाथोंहाथ मेल पर रसीद प्राप्त हो जाती है।
READ MORE : VIDEO: उदयपुर के इस युवा का एगलैस केक होम डिलीवरी करने का आइडिया हुआ हिट, डेढ़ साल में सूरजपोल पर खोली दूसरी ब्रांच, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी दक्ष ने बताया कि मे-आई हेल्प यू में सोसायटी व फ्लेट सम्बन्धी समस्त आवश्यकता पोस्ट कर सकते हैं जैसे फ्लेट बिकाऊ है, खरीदना है, किराये पर लेना या देना है या अन्य कोई। दक्ष ने बताया कि इसके साथ ही सोसायटी को व्यवस्थित चलाने के लिए बनाए गए नियम सदस्यों के पास हमेशा मौजूद रहते हैं। कोई व्यक्ति इस बात का लाभ नहीं उठा सकता कि उसे नियम पता नही थे। हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों, संस्थानों की लिस्ट, उनके नाम और संफ नंबर मसलन इलेक्ट्रीशीयन, प्लम्बर, सीक्योरीटी गार्ड आदि के नंबर देखे जा सकते हैं। सभी अधिकृत सदस्य मात्र एक क्लिक पर सोसायटी सभी खर्चों व आय की शॉर्ट व कम्पलीट डिटेल देख सकते हैं। फाइनल रिपोर्ट में सोसायटी के सभी सदस्य सोसायटी का किसी भी दिन का आर्थिक लेखा जोखा देख सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इस लिंक पर दक्ष का नया एप उपलब्ध है।
https://play.google.com/store/apps/details id=com.partytime_app.societymanagement इसका उपयोग करने के लिये उपभोक्ता अपना मोबाइल नम्बर एप पर डाल कर उस पर प्राप्त ओटीपी से डमी सोसायटी नमूने के तौर पर देख सकते हैं और सुझाव भी दे सकते है। तत्पश्चात नई सोसायटी जोडकर उसका उपयोग किया जा सकता है।