scriptजेईई मेन्स का तीसरा चरण आज से, उदयपुर में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा | JEE Mains Exams. Started, Udaipur, NTA, JEE Exams 2021 | Patrika News
उदयपुर

जेईई मेन्स का तीसरा चरण आज से, उदयपुर में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए उदयपुर में 3 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2 पारियों में लगभग 1200 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

उदयपुरJul 20, 2021 / 03:56 pm

madhulika singh

उदयपुर. जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से शुरू हो रही है। परीक्षा 20, 22, 25 व 27 जुलाई को देश-विदेश के &&4 शहरों में प्रत्येक दिन दो पारियों में करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए 7 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्रों के साथ कोरोना गाइड लाइन से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी है। चौथे सेशन के लिए अब तक 48 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। परीक्षा के लिए उदयपुर में 3 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2 पारियों में लगभग 1200 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

इन केंद्रों पर दो पारियों में होगी परीक्षा –

परीक्षा केन्द्र विद्यार्थी
– आयोन डिजिटल- ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट – 480

– पेसिफिक यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट रोड – 360
– गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक- 360

इन बातों का ध्यान रखें विद्यार्थी-

– परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में विद्यार्थियों को दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही रिपोर्ट करना होगा।
– विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा। जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा।
– प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ के अंगूठा का निशान व स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे।
– विद्यार्थी को अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
– विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।
– विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा।

परीक्षा का समय –

– पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
– दूसरी पारी दोपहर & बजे से शाम 6 बजे तक

परीक्षा केंद्र में प्रवेश
सुबह 7.&0 से 8.&0 बजे तक
दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 2.&0 बजे तक

इनका कहना है
इस साल परीक्षा प्राधिकरण छात्रों को 90 में से 75 प्रश्नों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में प्रत्येक में 25) (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में प्रत्येक में &0) का उत्तर देने का विकल्प दे रहा है। परीक्षा से पहले छात्र खुद को शांत रखें। छात्रों को लंबे समय तक एक प्रश्न पर टिके रहने के बजाय पेपर को राउंड में हल करने का प्रयास करना चाहिए।
– डॉ. शैलेंद्र सोमानी, एक्सपर्ट

Hindi News / Udaipur / जेईई मेन्स का तीसरा चरण आज से, उदयपुर में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो