scriptJEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि घोषित, यहां जानें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की तारीख | JEE Advanced 2024 registration And Exam Date Released Education News | Patrika News
उदयपुर

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि घोषित, यहां जानें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की तारीख

JEE Advanced 2024 Exam Date: अगले साल आईआईटी में दाखिले की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है।

उदयपुरNov 25, 2023 / 12:10 pm

Kirti Verma

students

JEE Advanced 2024 Exam Date: अगले साल आईआईटी में दाखिले की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आइआइटी) मद्रास की ओर से विभिन्न आईआईटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीइ, बीटेक) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस के लिए वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 21 अप्रेल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

छोटे से गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह का RAS में चयन, बिना कोचिंग के की थी तैयारी



 

– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि: 21 अप्रेल
– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि: 6 मई
– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि: 21 अप्रेल से 6 मई
– जेइइ एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि: 17 मई
– जेइइ एडवांस एडवांस 2024परीक्षा तिथि: 26 मई

Hindi News / Udaipur / JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि घोषित, यहां जानें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो