scriptजयसमंद की होटल पर आरटीडीसी ने लगाया अपना ताला | jaisamand RTDC hoteL in udaipur, govt PAJATION in hotel | Patrika News
उदयपुर

जयसमंद की होटल पर आरटीडीसी ने लगाया अपना ताला

बनाई कमेटी ने होटल को अपने पजेशन में लिया

उदयपुरAug 14, 2021 / 10:01 am

Mukesh Hingar

जयसमंद की आरटीडीसी होटल

जयसमंद की आरटीडीसी होटल

उदयपुर/जयसमंद. जयसमंद झील की पाल पर स्थित आरटीडीसी की होटल पर शुक्रवार को सरकारी ताला लगा दिया गया। आरटीडीसी की टीम ने होटल की निरस्त करने के बाद उस पर पजेशन ले लिया और वहां का मौका पर्चा बनाया। इस दौरान वहां आए जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि वहां पर की गई खुदाई को जल्दी से भरा जाए।
राज्य सरकार से लीज निरस्त करने के बाद वहां पर जयपुर व उदयपुर से आरटीडीसी की टीम पहुंची। सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने मौका देखा और उसके बाद होटल को अपने कब्जे में लिया। जयपुर से आए आरटीडीसी के सर्तकता अधिकारी रतन सिंह के साथ 9 सदस्यों की टीम ने होटल परिसर में पड़े लीजधारक के सामान को पहले सूचीबद्ध किया और उसके बाद उनको एक कमरे में रखा। इस दौरान तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, सरपंच हमीरलाल, वीरपुरा सरपंच नवलराम मीणा, किसान मोर्चा देहात के वालचंद सुथार, उप प्रधान देवेंद्र सिंह बस्सी, रोड सिंह, किशोर सिंह, गुमान सिंह, ललित पंड्या, नवलराम मीणा आदि ने समिति के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी। ग्रामीणों ने कहा कि लीजधारी द्वारा स्वीमिंग पूल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा जाए। अधिकारियों ने जल्द इसे भरने का आश्वासन दिया
उल्लेखनीय है कि जयसमंद झील की पाल पर स्थित आरटीडीसी होटल में अनुबंध पर दी लीजधारक की ओर से स्वीविंग पुल बनाने को लेकर की गई खुदाई का विरोध हुआ था। इस मामले में जल संसाधन विभाग, वन विभाग ने नोटिस दिए थे। बाद में जिला कलक्टर ने भी दौरा किया था जिसमें साफ तौर पर होटल में खुदाई सामने आई थी।

Hindi News / Udaipur / जयसमंद की होटल पर आरटीडीसी ने लगाया अपना ताला

ट्रेंडिंग वीडियो