scriptग्रामीण क्षेत्र को नवीनतम तकनीक से जोड़ने में डाक विभाग का एक और कदम, उदयपुुुर में शुरू हुई ये सेवा | Indian Postal Digital Service, Darpan App, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

ग्रामीण क्षेत्र को नवीनतम तकनीक से जोड़ने में डाक विभाग का एक और कदम, उदयपुुुर में शुरू हुई ये सेवा

केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सिन्हा ने किया ”दर्पण-पीएलआई“ एप्लीकेशन का शुभारम्भ

उदयपुरApr 17, 2018 / 11:11 pm

madhulika singh

darpan
उदयपुर . प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार बनाने हेतु भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को डाक भवन, नई दिल्ली में ”दर्पण-पीएलआई“एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उदयपुर प्रधान डाकघर को भी इस योजना की सौगात दी। सिन्हा ने प्रधान डाकघर उदयपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डाक भवन, नई दिल्ली में शुभारम्भ की गई योजना के दौरान अपने अभिभाषण में कहा कि डाक विभाग द्वारा इस क्षेत्र में की गई पहल से डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को विक्रय पश्चात् सेवा त्वरित गति से प्रदान की जा सकेगी।
दर्पण प्रोजेक्ट

सिन्हा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा सम्पूर्ण देश के 1.29 लाख शाखा डाकघरों के डिजीटलीकरण हेतु सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत दर्पण (डिजीटल एडवान्समेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इण्डिया) प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश्य सभी शाखा डाकघरों में समस्त वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है।
ऑनलाइन हुए 61941 शाखा डाकघर

इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत देश के विभिन्न छोरों पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र के 61,941 शाखा डाकघरों में कार्यरत् ग्रामीण डाक सेवकों को सिम आधारित सोलर पैनल युक्त हैण्डहेल्ड डिवाइस प्रदान कर ऑनलाइन किया जा चुका है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघरों में देश में किसी भी डाकघर में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम जमा करवाया जा सकता है तथा प्रत्येक पॉलिसी की जमा राशि का विवरण ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन के शुभारम्भ से परिपक्वता भुगतान भी ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में किया जा सकेगा।
READ MORE : Udaipur Sthapana Diwas : ये हसीन वाद‍ियां, ये खुला आसमां…उदयपुर आएंगे तो ये गाना जरूर गाएंगे..

प्रथम ग्राहक बनी कुन्दन प्रभा सुखवाल

इस सेवा का शुभारम्भ पूरे भारतवर्ष में उदयपुर डाक मण्डल से प्रथम ग्राहक कुन्दन प्रभा सुखवाल की डाक जीवन पॉलिसी का प्रीमियम डाक भवन, नई दिल्ली में शाखा डाकपाल, भोइयों की पंचोली द्वारा हैण्डहेल्ड डिवाइस से जमा किया गया।
वीसी में ये रहे मौजूद

इस दौरान उदयपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बी.बी.दवे, पोस्टमास्टर जनरल रामभरोसा, निदेशक डाक सेवाएदुष्यन्त मुद्गल, उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर, ंआर.एस. शक्तावत सहित शाखा डाकपाल व ग्राहक भी उपस्थित थे।
ऑनलाइन हुए सभी कार्य

इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दी गई हैण्डहेल्ड डिवाइस के द्वारा शाखा डाकपाल कोर बैंकिंग से संबंधित कार्य, रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग, मनीऑर्डर की बुकिंग, पी.एल.आई./आर.पी.एल.आई. की प्रीमियम जमा तथा पी.एल.आई./आर.पी.एल.आई. के मैच्योरिटी क्लेम आदि सभी कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे, जो कि पूर्व में मैन्यूअल किए जा रहे हैं ।

Hindi News / Udaipur / ग्रामीण क्षेत्र को नवीनतम तकनीक से जोड़ने में डाक विभाग का एक और कदम, उदयपुुुर में शुरू हुई ये सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो