बाइक ऑन रेंट सर्विस संचालित करने वालों को इसके लिए परिवहन विभाग से परमिट लेना होता है। इसके लिए बाइक, स्कूटर आदि का टैक्सी के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। वाहनों पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी होती है, ताकि ये अलग से पहचानने में आ जाती है। यह व्यवसाय करने वालों को अलग से ऑफिस संचालित करना होता है। जहां आगंतुकों के लिए बैठने की सुविधा, क्लॉक रूम की सुविधा देनी होती है। जिस किसी को वे बाइक रेंट पर देते हैं, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होता है। गाड़ी रेंट पर देने से पहले उन्हें कस्टमर के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी अनिवार्य रूप से लेनी होती है।
वर्ष टैक्सी टू व्हीलर
2021-22 106 2022-23 232 2023-24 106 ऑनलाइन एप से आया आइडिया
उदयपुर में ऑन रेंट बाइक सर्विस का संचालन करने वाले हेमंत अग्रवाल बताते हैं कि 2016 में बेंगलूरु की ऑन बाइक नामक ऑनलाइन एप कम्पनी ने उनसे बाइक रेंट के लिए सम्पर्क किया। कुछ दिनों उन्होंने उस कम्पनी के लिए काम किया। बाद में परिवहन विभाग से परमिट लेकर अपने स्तर पर यह सेवा शुरू की। आज शहर में कई लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। आज सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं व्यावसायिक या निजी कामकाज से उदयपुर आने वाले लोग और स्टूडेंट आदि भी इस सेवा का उपयोग करते हैं।