scriptदादा के साथ पोता भी मारेगा मैदान | Grandson will also kill the ground with grandfather | Patrika News
उदयपुर

दादा के साथ पोता भी मारेगा मैदान

– राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल : चार प्रकार के खेलों के लिए सरकार ने जारी किया बजट
– उदयपुर की 652 ग्राम पंचायतों के 45 हजार ग्रामीण खेलेंगे खेल- आगामी 14 नवम्बर को होगा आयोजन

उदयपुरAug 05, 2021 / 08:13 am

bhuvanesh pandya

 उदयपुर की 652 ग्राम पंचायतों के 45 हजार ग्रामीण खेलेंगे खेल

उदयपुर की 652 ग्राम पंचायतों के 45 हजार ग्रामीण खेलेंगे खेल

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. प्रदेश में नवम्बर में होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक में उदयपुर जिले की 652 ग्राम पंचायतों के 44 हजार 336 ग्रामीण खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। इन खेलों की खास बात ये रहेगी कि किसी भी उम्र का व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकेगा। ऐसे में गांवों में दादा-पोते, दादी, नानी व नातिन व पिता-पुत्र, बेटा व बेटी भी एक ही टीम में या आमने-सामने खेल सकेंगे। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इसके लिए 6 अगस्त को बैठक रखी गई है।
—————
ऐसे मारेंगे हुनरबाज मैदान
ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। इसमें बालक-बालिका संवर्ग में चार खेलों का आयोजन होगा। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी व बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आगे जाने का मौका मिलेगा।
——-
ये रहेंगे खेल- बालक वर्ग में खिलाड़ी-बालिका वर्ग में खिलाड़ी- योग

– कबड्डी- 10-10-20
– शूटिंग वालीबॉल बालक वर्ग- 8-0-8

– टेनिस बॉल क्रिकेट – 14-14-28
– खो-खो- बालिका वर्ग- 0-12-12

कुल- 32-38-68
———–
ग्राम पंचायत स्तर पर 1 दिन, ब्लॉक पर तीन दिन, जिला स्तर पर दो दिन व राज्य स्तर पर तीन दिन खेल होंगे। इसके लिए आयोजन समिति प्रस्तावित है, इसमें सरपंच संयोजक, ग्राम सचिव, पटवारी, शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे। समिति पंजीयन, टीमों की मॉनिटरिंग, सूचना प्रपत्रों की जांच कर खेल करवाएगी। विजेता खिलाडिय़ों की टीमों को ब्लॉक स्तर पर भेजा जाएगा। यहां प्रधान संयोजक होंगे, उपखण्ड अधिकारी, बीडीओ, बीइइओ, खेल अधिकारी के प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार जिला स्तर पर जिला कलक्टर के प्रतिनिधि संयोजक रहेंगे, जिला खेल संघ प्रतिनिधि, खेल अधिकारी व शिक्षा अधिकारी सदस्य रहेंगे। खेल वहीं संपन्न करवाएंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर खेल विभाग के शासन सचिव अध्यक्ष रहेंगे, क्रीड़ा परिषद के सचिव, वित्तीय सलाहकार, खेल अधिकारी व संबंधित राज्य खेल संघों के सचिव व प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।
—-
– प्रत्येक ग्राम पंचायत पर प्रति खेल दो हजार का बजट रहेगा, इसमें दो वर्गों में 1-1 हजार खर्च होंगे। ब्लॉक पर दस हजार रुपए का बजट दोनो वर्गों में पांच-पांच हजार खर्च होंगे।
– खिलाडिय़ों को नेकर व टी-शर्ट दिए जाएंगे।
– जिला स्तरीय विजेता टीम को 3150, ब्लॉक पर टीम को 5 हजार, जिला स्तर पर खिलाड़ी को चार सौ रुपए व विजेता टीम को दस हजार पुरस्कार मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रति खिलाड़ी तीन हजार का खर्च होगा।

Hindi News / Udaipur / दादा के साथ पोता भी मारेगा मैदान

ट्रेंडिंग वीडियो