scriptGold-Silver Rate Today: पहली बार सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, भाव जानकर रह जाएंगे दंग | Gold cross 76 thousand Today Gold Silver Price Rate in Rajasthan,Gold Silver Rate Today in Jaipur and udaipur | Patrika News
उदयपुर

Gold-Silver Rate Today: पहली बार सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, भाव जानकर रह जाएंगे दंग

Gold-Silver Rate Today: जहां एक ओर तापमान में बढ़ोतरी जारी है, वहीं सर्राफा बाजार में भी उछाल का दौर जारी है। जहां पिछले दिनों सोने का भाव पहली बार 75 हजार रुपए से पार हुआ था, वहीं कुछ दिन ठहरने के बाद अब भाव 76 हजार तक पहुंच गया है।

उदयपुरMay 22, 2024 / 02:32 pm

Kirti Verma

Gold-Silver Rate Today: जहां एक ओर तापमान में बढ़ोतरी जारी है, वहीं सर्राफा बाजार में भी उछाल का दौर जारी है। जहां पिछले दिनों सोने का भाव पहली बार 75 हजार रुपए से पार हुआ था, वहीं कुछ दिन ठहरने के बाद अब भाव 76 हजार तक पहुंच गया है। इधर, चांदी का भाव प्रति किलो 91 हजार रुपए से ऊपर पहुंच गया है। सोना-चांदी में भाव की यह स्थिति पहली बार बनी है। बीते कुछ समय से सोना-चांदी में निवेश को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सोना-चांदी के भाव अब तक के उच्च स्तर पर है।
बीते चार-पांच माह की स्थिति देखें तो सोने के भाव 12 से 15 हजार रुपए तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में सोने-चांदी में निवेश करने वालों को कुछ समय में ही बेहतर रिटर्न मिल रहा है। सोमवार को चांदी टंच का भाव प्रतिकिलो 91250 रुपए, चांदी चौरसा का भाव 90750 रुपए, सोना स्टैंडर्ड (999) का भाव 76000 रुपए, सोना जेवराती (23 कैरेट) का भाव 72960 रुपए, सोना (22 कैरेट) की दर 69920 रुपए तोला रही।
यह भी पढ़ें : किसानों के चेहरे खिले, सरसों के भाव में आया जबरदस्त उछाल, ये है नया भाव

सोने-चांदी के भाव में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट की स्थिति में भाव में उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन माना जा सकता है कि पिछले कुछ समय से लोगों ने ज्यादा निवेश किया है। व्यक्तिगत रूप से निवेश के लिए हो रही खरीदारी सार्वजनिक नहीं हो रही है। निकट भविष्य में भी भाव बढ़ने के ही आसार बन रहे हैं।
इन्दरसिंह मेहता, संरक्षक, श्री राजस्थान सर्राफा संघ
चार माह में यह रही स्थिति

21 मई चांदी 91250 सोना 76000
21 अप्रेल चांदी 82730 सोना 75470
21 मार्च चांदी 75850 सोना 68200
21 फरवरी चांदी 72230 सोना 64230
21 जनवरी चांदी 72830 सोना 64400
(सोने का भाव प्रति तोला और चांदी का भाव प्रति किलो

Hindi News / Udaipur / Gold-Silver Rate Today: पहली बार सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, भाव जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो