स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं, सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ भी छात्राओं को जल्द ही मिलेगा। इसके लिए निर्देश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि दो सत्रों से प्रदेश की छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस सत्र में कक्षा 9 में पढ़ने वाली लगभग 4 लाख छात्राओं और पिछले सत्र में 3.5 लाख छात्राओं को साइकिलें मिलेंगी। वहीं उदयपुर में ऐसी करीब 40 हजार छात्राएं हैं, जो साइकिल का इंतजार कर रही हैं। गौरतलब है कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित देने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 में नव प्रवेशित छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाती है।अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO
निशुल्क यूनिफार्म वितरण के आदेश के तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम में गिर्वा ब्लॉक में जिला कलक्टर के माध्यम से इसका शुभारंभ कर दिया गया। अब सभी अन्य ब्लॉक्स में यूनिफार्म भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, साइकिल के वर्क ऑर्डर भी हो गए हैं। जल्द ही इसका भी वितरण किया जाएगा।
महेंद्र कुमार जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी