– बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, जल भराव की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने, जल प्रवाह मार्गों की सफाई आदि समय पर की जाए।
– नगर निगम को बाढ़ बचाव के लिए मेन पावर, जैसे होम गार्ड, तैराक एवं गोताखोरों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
– सीएमएचओ को वर्षाकाल के दौरान फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों की उपलब्धता रखने, जीवन रक्षक दवाइयों एवं अतिवृष्टि के समय मोबाइल चिकित्सा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
– नगर निगम को सड़कों की मरम्मत, नाले और गटर की सफाई समय पर करने की बात कही। – डीएसओ को पर्याप्त खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने, बीएसएनएल को संचार तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए।
– जल संसाधन विभाग को सायरन वार्निंग सिस्टम मानसून पूर्व स्थापित कर उसका परीक्षण करने एवं विद्युत विभाग को वर्षा काल में विद्युत आपूर्ति के संबंध में निर्देशित किया।