scriptबहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर पर हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | father in law killed accused arrested in udaipur | Patrika News
उदयपुर

बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर पर हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका के ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को कोटड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया। मामला बीते रविवार 25 दिसंबर 2022 का है।

उदयपुरDec 28, 2022 / 05:34 pm

Kamlesh Sharma

father in law killed accused arrested in udaipur

प्रेमिका के ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को कोटड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया। मामला बीते रविवार 25 दिसंबर 2022 का है।

कोटड़ा। प्रेमिका के ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को कोटड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया। मामला बीते रविवार 25 दिसंबर 2022 का है। जहां मृतका की पत्नी प्रार्थीया तेमी पत्नी लाला निवासी मेडी थाना कोटडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार रात करीबन आठ बजे वह अपने पति के साथ दोनों बरामदे में सो रहे थे।

कमरे के पीछे के दरवाजे से आरोपी प्रकाश पिता नाना निवासी मेडी कमरे में घुसकर पुत्र वधू शर्मिला से बातचीत करने लगा। जिसकी आवाज सुनकर मेरे पति लाला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और देखा शर्मिला व प्रकाश दोनों कमरे में थे। मेरा पति कमरे में घुसा तो प्रकाश ने हाथ में लोहे की फेट पहन रखी थी। मामला उजागर होने के डर से प्रकाश ने पति लाला के छाती और पेट पर फेंट से घोसे और मारपीट कर अन्दरुनी गम्भीर चोटे पहुंचाई।

यह भी पढ़ें

माता-पिता के सामने कार ने मासूम को कुचला, मौके पर हो गई मौत, पसरा मातम

जिससे मेरा पति घायल होकर जमीन पर गिर पडा तथा प्रकाश पीछे के दरवाजे से भाग गया। मेरे पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना के बाद पुलिस थाना कोटड़ा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

आरोपी प्रकाश पिता नाना डाबी निवासी मेडी थाना कोटडा जिला उदयपुर को मेडी के घने जंगलों से डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एवं आरोपी की धरपकड़ के दौरान कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत, हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार एवं हर्षित की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Udaipur / बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर पर हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो