कमरे के पीछे के दरवाजे से आरोपी प्रकाश पिता नाना निवासी मेडी कमरे में घुसकर पुत्र वधू शर्मिला से बातचीत करने लगा। जिसकी आवाज सुनकर मेरे पति लाला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और देखा शर्मिला व प्रकाश दोनों कमरे में थे। मेरा पति कमरे में घुसा तो प्रकाश ने हाथ में लोहे की फेट पहन रखी थी। मामला उजागर होने के डर से प्रकाश ने पति लाला के छाती और पेट पर फेंट से घोसे और मारपीट कर अन्दरुनी गम्भीर चोटे पहुंचाई।
माता-पिता के सामने कार ने मासूम को कुचला, मौके पर हो गई मौत, पसरा मातम
जिससे मेरा पति घायल होकर जमीन पर गिर पडा तथा प्रकाश पीछे के दरवाजे से भाग गया। मेरे पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना के बाद पुलिस थाना कोटड़ा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
आरोपी प्रकाश पिता नाना डाबी निवासी मेडी थाना कोटडा जिला उदयपुर को मेडी के घने जंगलों से डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एवं आरोपी की धरपकड़ के दौरान कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत, हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार एवं हर्षित की अहम भूमिका रही।