डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इस खास मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, ईएसआई अधिकारी बीसी मीणा, प्राचार्य बीएड कॉलेज डॉ. जीएनएम माथुर, फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) अशफाक अहमद, प्रिंसिपल यशवंतकुमार जैन सहित कई अन्य मौजूद रहे।
बेस्ट डिजाइनर फीमेल राउंड में प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय अर्शिया खान एवं तृतीय शालिनी शर्मा को पुरस्कृत किया। बेस्ट डिजाइनर मेल राउंड में दीपिका लोढ़ा प्रथम, विद्या डांगी द्वितीय एवं पायल डाबर तृतीय रही। इसी तरह, बेस्ट थीम अवार्ड में प्रथम-रूबेल पंवार, नौशीन शेख, कृतिका कपूर, कविता टांक, द्वितीय-मेघा सप्रा, कुसुम सुथार, शगुन माहेश्वरी, चेतना वैरागी, तृतीय-हर्षा लखारा, शिवांगी जोशी, हीना डांगी, किरण डांगी एवं देशन पितलिया और बेस्ट डिजाइनर किड्स राउंड में प्रथम-आर सुधा, द्वितीय-आयूषी शर्मा एवं तृतीय-कृति सिंघवी रही।
उदयपुर.रंग-बिरंगी रोशनी और चहुंदिस गुंजते सुरीले म्यूजिक के बीच काउ ब्वॉय, ड्रीम ऑफ गोल्ड, फ्यूजन फैशन ट्रेंड, स्टाइल और डिजाइनर अटायर्स के साथ रैम्प पर मॉडल्स के साथ फैशन डिजाइनर्स ने ड्रेसेज और ज्वैलरी के नए कॉन्सेप्ट को जब मंच पर साकार किया तो हर कोई अभिभूत हो गया। मौका था सात दिवसीय ‘सोलास्टा’ फैशन कार्निवल के आगाज का, जो आर्टिस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित हुआ। मिराज लेबल्स की ओर से आयोजित इस फैशन शो में अलग-अलग इंस्टीट्यूट के डिजाइनर स्टूडेंट्स ने भी क्रिएटिव कलर्स को आउटफिट के जरिए थीम बेस कलेक्शन को रैम्प पर उतारा। संयोजक सिलास पॉल ने बताया कि इस मौके पर मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल सहित कार्यकारी निदेशक गोविन्द शारदा, लक्ष्मण दीवान, राजेश मेहता, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे।