इसके कुछ देर बाद ही प्रोफेसर अपने चैंबर में फंदे से लटके मिले। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
चैंबर से काफी समय तक बाहर नहीं निकलने पर हुआ शक
यूनिवर्सिटी स्टाफ ने बताया कि प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) काफी देर तक अपने चैंबर से बाहर नहीं आए। जब वे उनके चैंबर में पहुंचे तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया। इसकी सूचना तुरंत यूनिवर्सिटी के अन्य स्टाफ को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्टाफ ने बताया कि प्रोफेसर के चेहरे को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वे तनाव में थे। वे रोजाना की तरह अन्य सहकर्मियों से मिले। वे अपने चैंबर में चले गए। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो वे चैंबर में गए।