सलूम्बर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों (पायलट) की हड़ताल के चलते शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सलूम्बर निवासी ओंकारलाल शर्मा (75) को सीने में तकलीफ हुई, तो परिजन उन्हें सलूम्बर के सरकारी चिकित्सालय लेकर गए। वहां से ओंकरलाल को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
उदयपुर•Sep 10, 2023 / 11:11 am•
Akshita Deora
उदयपुर@ पत्रिका. सलूम्बर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों (पायलट) की हड़ताल के चलते शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सलूम्बर निवासी ओंकारलाल शर्मा (75) को सीने में तकलीफ हुई, तो परिजन उन्हें सलूम्बर के सरकारी चिकित्सालय लेकर गए। वहां से ओंकरलाल को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन की ओर से फोन करने के बावजूद एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली। इस बीच, ओंकार लाल ने दम तोड़ दिया।
Hindi News / Udaipur / 108 एम्बुलेंस के चालक पीते रहे चाय, मरीज की हुई मौत