bell-icon-header
उदयपुर

संविधान प्रदत्त आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगाः डोटासरा

डोटासरा ने कहा-संविधान में प्रदत्त आरक्षण की जो व्यवस्था है, उससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा के जनप्रतिनि​धि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे।

उदयपुरSep 05, 2024 / 09:12 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

उदयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने धर्मांतरण करने वालों से आरक्षण वापस लेने के मसले पर कहा कि संविधान प्रदत्त आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने इस मसले पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के प्रयासों को लेकर कहा कि सांसद को चाहिए कि वे केंद्र सरकार से ग्रांट लाकर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं, ना कि लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बरगलाएं। दो दिवसीय उदयपुर दौरे से लौटते वक्त डोटासरा बुधवार शाम यहां डबोक एयरपोर्ट पर राजस्थान पत्रिका से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवालों की जवाब कुछ इस तरह दिए।
सवाल : धर्मांतरण करने वालों से जातिगत आरक्षण वापस लेने के लिए शिविर लगाए जाएंगे, कांग्रेस का क्या रुख है ?

जवाब : संविधान में प्रदत्त आरक्षण की जो व्यवस्था है, उससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा के जनप्रतिनि​धि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे।
सवाल : पिछले चुनावों में सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीटों पर बीएपी का असर रहा है, कांग्रेस अकेले जीत पाएगी ?

जवाब : इतिहास जो कुछ भी रहा हो। इस बार कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के दम पर उपचुनाव लड़ेगी और जीतेगी। यही नहीं सभी छह सीटें हम जीतेंगे।
सवाल : आप कहते हैं बुलडोजर कार्रवाई सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए है, कांग्रेस सरकार में भी पेपर माफिया पर ऐसी कार्रवाई हुई थी ?

जवाब : कानून में अपराधी को उसी दोष के लिए सजा दी जा सकती है, जो अपराध उसने किया है। जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया कि किसी भी अपराधी का घर नहीं तोड़ा जा सकता तो क्या कांग्रेस क्या भाजपा।
सवाल : भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकाल में हुए पेपर लीक के मामले अब तक पीछा नहीं छोड़ रहे, क्या कहेंगे?

जवाब : राजस्थान ही नहीं देशभर में ऐसी कई परीक्षाएं है, जिनके पेपर लीक हुए हैं। हमारी सरकार ने तो पेपर लीक के मामले में सख्त कानून बनाए और कार्रवाई भी की है।

Hindi News / Udaipur / संविधान प्रदत्त आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगाः डोटासरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.