क्षेत्रवासियों ने इन मुद्दों पर रखी बेबाकी से बात
परसाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित है, लेकिन हाइवे अथॉरिटी द्वारा एक ही अंडरपास जो उदयपुर की ओर है। जिससे ऋषभदेव की ओर से आने वाले खरबर, पारेई, ढेलाई, कनकपुरा और मालवा के लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पडता है। अंडरपास बन जाता है तो आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं कम होगी। साथ ही लोगों को सुविधा भी हो जाएगी। -भंवर सिंह राणावत कस्बे में एक सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक की अति आवश्यकता है। वर्तमान में बीओबी की शाखा है, परन्तु भीड़ अधिक होने व एटीएम सही काम नहीं करने से आमजन व व्यापारियों को परेशानी होती है।
– दिलीप पंचाल बस स्टैंड व डाक बंगला के सामने बेतरतीब वाहन व ठेले खडे करने से जाम लग जाता है। बस स्टैंड के बाजार की सडक क्षतिग्रस्त है, जिससे दुर्घटनाएं होती है। वहीं, उचित निकासी नहीं होने से पानी भरा रहने से व्यापारियों व राहगीरों को परेशान होना पड़ता है।
-चन्द्रवीर सिंह राणावत दिन भर में सैकडों लोगों के आवागमन वाले बस स्टैंड पर सुविधाघर नहीं होने से आमजन, राहगीर व आसपास के परसाद पहुंचने वाले महिलाओं व पुरुषों को सुविधाघर के अभाव में परेशानी होती है। यहां भी साफ-सफाई के अभाव में कचरा व गंदगी का फैलाव होता है । कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था होना जरूरी है।
-हीरालाल कलाल परसाद में पुलिस द्वारा नियमित रात्रि गश्त नहीं होने से चोरियों की घटनाएं बढ़ रही है। शिकायत पर पुलिस की ओर से स्टाफ की कमी बताकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड दिया जाता है। परसाद पुलिस थाने की नफरी बढाई जाएं। जिससे अपराध पर समय रहते अंकुश लग सके।
-नरेंद्र जैन रोडवेज़ बस गांव के मुख्य स्टैंड पर नहीं आती। हाइवे पर ही सवारियों को उतार दिया जाता है। विशेषकर रात्रि के समय अगर कोई महिला या बच्चे अकेले हो तो कई प्रकार की दुर्घटना का डर सताता है। सरकार द्वारा रोडवेज बस को नगर के बस स्टैंड पर रोकने के लिए उचित कार्रवाई करनी होगी।
-रमेश कलाल परसाद चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर सेटेलाइट और ऑर्थोपेडिक सर्जरी की भी सुविधा स्थानीय चिकित्सालय में दी जाए। स्थानीय गांव से नेशनल हाइवे गुजर रहा है। आसपास की आबादी और आदिवासी की बड़ी-बड़ी पाले पड़ती है, जो इस नगर में आम कार्यों के लिए आते-जाते है। कई बार दुर्घटना होने पर घायल को 50-60 किमी दूर उदयपुर जिला मुख्यालय पर ले जाना पड़ता है। कई बार मौत तक हो जाती है। ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ये सुविधा आवश्यक है।
-बसन्त मीणा