छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मध्यान्ह भोजन के समय खाना खा रहे बच्चों को दाल परोसी। उनके द्वारा दाल परोसे जाने से कुक लालाराम गुर्जर नाराज हो गया। लालाराम के कहने पर बच्चों ने खाना फेंक दिया। वहीं लालाराम ने गूंथे हुए गीले आटे और दाल को भी फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि स्कूल में राजपूत, गुर्जर सहित कई समाज के बच्चे पढ़ते हैं।
व्यापारी ने आत्महत्या की, सुसाइड करने से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा
घटना की सूचना मिलने पर मेघवाल बस्ती के लोग स्कूल पहुंचे और अध्यापकों से कूक की शिकायत की। स्कूल के स्टाफ ने कुक के कृत्य को गलत ठहराया और उसके सामने कहा कि स्कूल में भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।
आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
इनका कहना है
खाना फेंकने जैसे आरोप गलत हैं। विद्यालय में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं हैं ।
शिवलाल पालीवाल प्रधानाध्यापक, भारोड़ी विद्यालय
आरोपी गिरफ्तार प्रकरण गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। एससी-एसटी एक्ट मामला दर्ज कर आरोपी लालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
दलपत सिंह, थानाधिकारी गोगुंदा