scriptराजस्थान में यहां दलित छात्राओं द्वारा दाल परोसने पर नाराज कुक ने खाना फेंका ! | Dalit Girl Students Case, School Cook Arrested in udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में यहां दलित छात्राओं द्वारा दाल परोसने पर नाराज कुक ने खाना फेंका !

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दलित छात्राओं ने स्कूल के कूक लालूराम गुर्जर पर भेदभाव करने, भोजन व मिड डे मील की सामग्री फेंकने का आरोप लगाया है।

उदयपुरSep 03, 2022 / 04:06 pm

Kamlesh Sharma

Dalit Girl Students Case, School Cook Arrested in udaipur

सांकेतिक तस्वीर

गोगुंदा. (उदयपुर)। पाटिया ग्राम पंचायत के भारोड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दलित छात्राओं ने स्कूल के कूक लालूराम गुर्जर पर भेदभाव करने, भोजन व मिड डे मील की सामग्री फेंकने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कुक के खिलाफ गोगुंदा थाने में रिपोर्ट देकर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। इस दौरान भारोड़ी की मेघवाल बस्ती के लोग साथ रहे।

छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मध्यान्ह भोजन के समय खाना खा रहे बच्चों को दाल परोसी। उनके द्वारा दाल परोसे जाने से कुक लालाराम गुर्जर नाराज हो गया। लालाराम के कहने पर बच्चों ने खाना फेंक दिया। वहीं लालाराम ने गूंथे हुए गीले आटे और दाल को भी फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि स्कूल में राजपूत, गुर्जर सहित कई समाज के बच्चे पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें

व्यापारी ने आत्महत्या की, सुसाइड करने से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा

घटना की सूचना मिलने पर मेघवाल बस्ती के लोग स्कूल पहुंचे और अध्यापकों से कूक की शिकायत की। स्कूल के स्टाफ ने कुक के कृत्य को गलत ठहराया और उसके सामने कहा कि स्कूल में भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

इनका कहना है
खाना फेंकने जैसे आरोप गलत हैं। विद्यालय में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं हैं ।
शिवलाल पालीवाल प्रधानाध्यापक, भारोड़ी विद्यालय

आरोपी गिरफ्तार प्रकरण गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। एससी-एसटी एक्ट मामला दर्ज कर आरोपी लालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
दलपत सिंह, थानाधिकारी गोगुंदा

https://youtu.be/suDUpql3HpI

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में यहां दलित छात्राओं द्वारा दाल परोसने पर नाराज कुक ने खाना फेंका !

ट्रेंडिंग वीडियो