वर्तमान में इंदौर-असारवा रेल संख्या 19315 और असारवा-इंदौर गाड़ी संख्या 19316 उदयपुर से इंदौर के बीच ही इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चल रही थी। इसी प्रकार सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोटा से असारवा गाड़ी संख्या 19821 और असारवा से कोटा गाड़ी संख्या 19822 भी उदयपुर से कोटा के बीच ही इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही थी।
उदयपुर से असारवा तक के ट्रैक में शामलाजी से हिम्मतनगर और असारवा से हिम्मतनगर के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम का सीआरएस कुछ माह हुआ है। ऐसे में इस ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन चलाई जानी है। रेलवे प्रबंधन ने अब इंदौर-असारवा-इंदौर ट्रेन और कोटा-असारवा-कोटा ट्रेन को पूरी तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया।
अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन
इसके तहत इंदौर से 11 जनवरी से और कोटा से 14 जनवरी से चलने वाली ट्रेन पूरे रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। अब तक दोनों ट्रेन का उदयपुर में इंजन बदलकर डीजल लगाया जाता था। जो अब नहीं लगाया जाएगा। इसी प्रकार असारवा से इंदौर और कोटा जाने वाली ट्रेन भी 12 और 15 जनवरी से इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलेगी।