scriptलो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन, जानें क्या होगा फायदा? | Indian Railways Passenger trains will run on electric engines on Kota-Asarwa rail routes in Rajasthan from tomorrow | Patrika News
उदयपुर

लो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन, जानें क्या होगा फायदा?

Indian Railways: राजस्थान में कल से एक और रेल रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ती नजर आएगी। ऐसे में यात्रियों का सफर आसान होगा। साथ ही और भी कई फायदे होने वाले है।

उदयपुरJan 10, 2025 / 12:10 pm

Anil Prajapat

Indian Railways: उदयपुर। उदयपुर से असारवा तक के ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद अब इस पर इलेक्ट्रिक इंजन से पैसेंजर ट्रेन चलेगी। ट्रैक पर इंदौर से असारवा जाने वाली ट्रेन 11 जनवरी से और कोटा से असारवा वाली ट्रेन 14 जनवरी से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
वर्तमान में इंदौर-असारवा रेल संख्या 19315 और असारवा-इंदौर गाड़ी संख्या 19316 उदयपुर से इंदौर के बीच ही इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चल रही थी। इसी प्रकार सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोटा से असारवा गाड़ी संख्या 19821 और असारवा से कोटा गाड़ी संख्या 19822 भी उदयपुर से कोटा के बीच ही इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

उदयपुर से असारवा तक के ट्रैक में शामलाजी से हिम्मतनगर और असारवा से हिम्मतनगर के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम का सीआरएस कुछ माह हुआ है। ऐसे में इस ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन चलाई जानी है। रेलवे प्रबंधन ने अब इंदौर-असारवा-इंदौर ट्रेन और कोटा-असारवा-कोटा ट्रेन को पूरी तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया।
Indian Railways

अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन

इसके तहत इंदौर से 11 जनवरी से और कोटा से 14 जनवरी से चलने वाली ट्रेन पूरे रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। अब तक दोनों ट्रेन का उदयपुर में इंजन बदलकर डीजल लगाया जाता था। जो अब नहीं लगाया जाएगा। इसी प्रकार असारवा से इंदौर और कोटा जाने वाली ट्रेन भी 12 और 15 जनवरी से इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलेगी।

Hindi News / Udaipur / लो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन, जानें क्या होगा फायदा?

ट्रेंडिंग वीडियो