देर रात अंदरुनी शहर में घुसा कंटेनर, हुआ नुकसान, आगे जाकर बीच सड़क फंसा
शहर में बुधवार देर रात एक कंटेनर अंदरुनी शहर में घुस गया। शीतला माता मंदिर चौक में खडी कार को टक्कर मार दी। स्क्वायर आर्ट गैलरी के बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके अलावा जगदीश चौक से चांदपाेल मार्ग पर मकानों के छज्जे व चबूतरियां तोड़ते हुए गडिया देवरा के वहां फंस गया।
उदयपुर. शहर में बुधवार देर रात एक कंटेनर अंदरुनी शहर में घुस गया। शीतला माता मंदिर चौक में खडी कार को टक्कर मार दी। स्क्वायर आर्ट गैलरी के बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके अलावा जगदीश चौक से चांदपाेल मार्ग पर मकानों के छज्जे व चबूतरियां तोड़ते हुए गडिया देवरा के वहां फंस गया। घटना के बाद चालक भाग गया। मौके पर लोग जुट गए। बीच सड़क कंटेनर फंस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि कंटेनर में काला पाउडर भरा हुआ था।
Hindi News / Udaipur / देर रात अंदरुनी शहर में घुसा कंटेनर, हुआ नुकसान, आगे जाकर बीच सड़क फंसा