गींगला पसं. सलूम्बर थाना क्षेत्र के गींगला- सलूम्बर मार्ग पर खरका की डेकली घाटी भूतंा मंगरी के निकट मंगलवार शाम को दो बाईकों की भिडंत में तीन युवक घायल हो गए। गींगला सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। खरका निवासी पेमा (२०) पुत्र लखमा मीणा बाइक से खरका से मेन रोड की ओर जा रहा था। सलूम्बर की ओर से बाइक पर सवार होकर अदवास निवासी ललित (२१) पुत्र मांगी लाल वेद व उसका साथी रोड़दा निवासी फतह लाल पुत्र चम्पालाल वेद घर आ रहे थे तभी देानों बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों युवक घायल हेा गए। घटना की सूचना पर आसपास सहित खरका से कई ग्रामीण मौके पर जमा हो गये और हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाइश कर घायलों की ग्रामीणों की मदद से तीनों को टेम्पो से गींगला सीएचसी ले गए।