उदयपुर

गुजरात क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पांच करोड़ ठगी की आरोपी साध्वी जयश्री देलवाड़ा से गिरफ्तार

अहमदाबाद के एक मॉल से छह दिन पहले फरार हुई पांच करोड़ की ठगी की आरोपित साध्वी जयश्रीगिरी मंगलवार को राजसमंद जिले के देलवाड़ा के नेगडि़या गांव में पकड़ी गई।

उदयपुरJun 21, 2017 / 01:57 am

madhulika singh

aresst

अहमदाबाद के एक मॉल से छह दिन पहले फरार हुई पांच करोड़ की ठगी की आरोपित साध्वी जयश्रीगिरी मंगलवार को राजसमंद जिले के देलवाड़ा के नेगडि़या गांव में पकड़ी गई। साध्वी को गुजरात की क्राइम ब्रांच टीम ने नाथद्वारा से उदयपुर आने के दौरान पकड़ा। चकमा देने के लिए उसने अपने पास एक बच्चा भी रख रखा था। क्राइम ब्रांच ने यह पूरी कार्रवाई इतनी गुपचुप तरीके से की उदयपुर व राजसमंद जिला पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। क्राइम ब्रांच ने दोनों जिलों के अधिकारियों व थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी।
READ MORE : तस्कर फिल्मी स्टाइल में हवाई फायर कर तोड़ी नाकाबंदी, फटे टायर से 22 किमी दौड़ाई गाड़ी, मिला 10 लाख का डोडा चूरा

पालनपुर में ज्वैलर्स से पांच करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने की ठगी एवं अन्य कई आरोपों में लिप्त साध्वी को गत जनवरी माह में बनासकांठा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गत 4 जून को पैरोल पर रिहा होने के बाद साध्वी गत 14 जून को अहमदाबाद के एक मॉल से फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने साध्वी को फरार होने में मदद करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Udaipur / गुजरात क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पांच करोड़ ठगी की आरोपी साध्वी जयश्री देलवाड़ा से गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.