पुलिस ने बताया कि नोखा में घटना रात करीब 8:50 बजे की। नोखा निवासी लक्षिता टेलर पास ही मंदिर से पैदल घर जा रही थी, तभी पीछे से बाइक पर आ दो युवकों में से एक उसके पीठ पर चाकू से वारकर कर दिया। वह चिल्लाई तो आरोपी बाइक को तेज भगाते हुए कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे आयुष व सोमराज के पीठ पर भी चाकू से वारकर भाग गए। मोहल्ले में घायलोंं के चीख पुकार सुनते ही भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन तीनों घायलों को लेकर एमबी चिकित्सालय पहुंचे।
— ढाई किलोमीटर दूर फिर एक और युवक को किया घायल इस वारदात के करीब एक घंटे बाद ही आरोपियों ने घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर ही मेलड़ी माता मंदिर मार्ग पर राह जाते कन्हैयालाल मीणा के चाकू से वार कर दिया। कन्हैयालाल के बगल में चाकू लगा। आरोपियों के भागने के दौरान ही उसने बाइक सवार एक आरोपी अनिल मीणा को पहचान लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उसने नामजद आरोपी व उसके साथी के विरुद्ध जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।