scriptउदयपुर : त्योहार की रात एक साथ चाकूवार में चार घायल, फैली सनसनी | CRIME | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर : त्योहार की रात एक साथ चाकूवार में चार घायल, फैली सनसनी

मुहर्रम त्योहार की रात बाइक सवार दो युवकों ने दो अलग-अलग जगह पर चाकूवार की घटना को अंजाम देते हुए शहर में एकबारगी सनसनी फैला दी।

उदयपुरJul 18, 2024 / 03:15 am

surendra rao

चाकूबाजी की घटना के बाद एमबी चिकित्सालय में भर्ती घायल युवती।

उदयपुर. मुहर्रम त्योहार की रात बाइक सवार दो युवकों ने दो अलग-अलग जगह पर चाकूवार की घटना को अंजाम देते हुए शहर में एकबारगी सनसनी फैला दी। आरोपियों ने पहली वारदात हिरणमगरी सेक्टर-3 मार्ग पर नोखा के निकट में की, वहां उन्होंने राह जाती एक किशोरी व दो युवकों पर चाकू से वारकर घायल कर दिया। इस वारदात के एक घंटे बाद ही उन्होंने ढाई किमी. दूर मेलड़ी माता मार्ग पर दूसरी वारदात कर दी। वहां भी उन्होंने एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यहां पर युवक ने एक आरोपी अनिल मीणा को पहचान लिया। सभी घायलों के अस्पताल लाने पर जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न संगठनों के लोग पहुंच गए। सूचना पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल अस्पताल व मौके पर पहुंचे। लोगों ने उनके समक्ष आक्रोश जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की। पुलिस ने नामजद आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश दी लेकिन वह फरार मिला।
पुलिस ने बताया कि नोखा में घटना रात करीब 8:50 बजे की। नोखा निवासी लक्षिता टेलर पास ही मंदिर से पैदल घर जा रही थी, तभी पीछे से बाइक पर आ दो युवकों में से एक उसके पीठ पर चाकू से वारकर कर दिया। वह चिल्लाई तो आरोपी बाइक को तेज भगाते हुए कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे आयुष व सोमराज के पीठ पर भी चाकू से वारकर भाग गए। मोहल्ले में घायलोंं के चीख पुकार सुनते ही भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन तीनों घायलों को लेकर एमबी चिकित्सालय पहुंचे।

ढाई किलोमीटर दूर फिर एक और युवक को किया घायल

इस वारदात के करीब एक घंटे बाद ही आरोपियों ने घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर ही मेलड़ी माता मंदिर मार्ग पर राह जाते कन्हैयालाल मीणा के चाकू से वार कर दिया। कन्हैयालाल के बगल में चाकू लगा। आरोपियों के भागने के दौरान ही उसने बाइक सवार एक आरोपी अनिल मीणा को पहचान लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उसने नामजद आरोपी व उसके साथी के विरुद्ध जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर : त्योहार की रात एक साथ चाकूवार में चार घायल, फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो