सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि एक प्रकरण 28 दिसम्बर का है, जिसमें परिवादी गजेन्द्र चितौड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि रीको इण्डस्ट्री एरिया स्थित फैक्ट्री से 3000 नग सेगमेन्ट चोरी हो गए। इस केस में आरोपी सुवाणिया गाडरियों का मोहल्ला गंगरार चितौडग़ढ़ निवासी सत्यनारायण को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद किया। दूसरे प्रकरण में सुनील पटेल ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी। आरोपी मीठा नीम डबोक निवासी किशनलाल को गिरफ्तार किया। चोरी की बाइक बरामद की।